हरा मूंग का चोखा

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद
शेयर कीजिए

सामग्री

4 मेंबर
  1. 150 ग्रामहरा मूंग
  2. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  5. 1हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचधनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  7. आधा नींबू
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1 चम्मचसरसों तेल
  10. 1/2 चम्मच जीरा
  11. चुटकी भर हींग
  12. 1सुखा हुआ लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग को अच्छे से धो कर पांच से 6 घंटा फुला ले.

  2. 2

    फूले हुए मुंग को पानी से छानकर प्रेशर कुकर में स्वादानुसार नमक डालकर चार से पांच सिटी लगाकर उबाल ले. ठंडा होने पर उस दाल को अच्छे से मिलाएं

  3. 3

    सरसों तेल, जीरा, हींग, सुखा लाल मिर्च से तड़का लगाएं

  4. 4

    कटी हुई प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ अदरक, कटा हुआ धनिया पत्ता, नींबू का रस, सब दाल में मिला दे अच्छे से

  5. 5

    अब आपका दाल तैयार है आप परोसे.. इसे आप चपाती या पराठे के साथ खा सकते है बहुत अच्छी और टेस्टी लगेगी

  6. 6

    यह बहुत हेल्दी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes