प्रसाद वाले सूखे काले चने बनाने की विधि

Preeti Porwal From ( Jalaun)
Preeti Porwal From ( Jalaun) @cook_21065196
Up

प्रसाद वाले सूखे काले चने बनाने की विधि

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप काले चने
  2. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  3. 2 टेबल स्पून तेल
  4. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  5. 1 पिंचहींग
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  7. 1हरी मिर्च (कटी हुई)
  8. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/4 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 1/4 छोटा चम्मच से थोड़ा कमलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काले चने,साफ कीजिये, धोइये, और सारी रात के लिये पानी में भिगो दीजिये.

  2. 2

    भीगे चने पानी से निकालिये, धोइये, भीगे चने, नमक और आधा कप पानी कुकर में डालिये और चने उबालने के लिये रख दीजिये. कुकर में एक सीटी आने के बाद 3 मिनिट धीमी गैस पर चना पका लीजिये, गैस बन्द कर दीजिये

  3. 3

    कुकर का प्रेशर खतम होने पर कुकर खोलिये, चने निकालिये, चने के पानी को निकाल दीजीये

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालिये

  5. 5

    तेल गरम कीजिये तेल गरम होते ही उसमे जीरा डालिये, जीरा भुनने पर धनियां पाउडर, अदरक, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और गरम मसाला डालिये चमचे से चलाइये,

  6. 6

    अब उबले हुए काले चने मासाले मे डाल कर मिलाइये 3-4 मिनिट चमचे से चलाते हुये चने पका लीजिये

  7. 7

    चने में हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये.

  8. 8

    सूखे काले चने तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Porwal From ( Jalaun)
पर
Up
I love cookingInstagram-Preeti Porwal
और पढ़ें

Similar Recipes