बटर चकली (Butter chakli recipe in hindi)

varsha Jain
varsha Jain @cook_20080833
Mumbai

बटर चकली (Butter chakli recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कटोरीचावल का आटा
  2. 1 कटोरीदालिया पिसा हुआ (या मोगरदाल का आटा)
  3. 1 टी स्पूनजीरा
  4. 2 टी स्पूनसफेद तिल
  5. 1 टी स्पूनअजवायन
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मच बटर (अमूल बटर या घर बटर ले सकते हैं)
  8. 1/2 छोटी चम्मच दही ताजा
  9. 1 टी स्पून या स्वादनुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारगरम पानी
  13. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम आटे को छान लेंगे!ऊपर की सभी मसाले की सामग्री आटे में डाल देंगे!और साथ में बटर और दही भी डाल देंगे!हाथ से आटे को अच्छे से मिक्स कर लेंगे!फिर गरम् पानी से हम आटे को थोड़ा कड़क ही गुधेंगे!(नोटःध्यान रहे हमे चकली के आटे में ज्यादा मोयन कभी भी नही डालना हैं!)इसमें हम मसाले की मात्रा कम ज्यादा ले सकते हैं!

  2. 2

    अब हम बांधे हुए आटे मेसे थोड़ा आटा लेके चकली के मशीन में डाल देंगे!

  3. 3

    और एक साइड में तब तक तेल गरम करने रख देंगे! कड़ाई में तेल जरुरत अनुसार डालेंगे! तब तक चकली के मशीन को गोल घुमाते हुए आटे को चकली का आकार देंगे!चित्र अनुसार

  4. 4

    तेल गर्म होने पर हम उसमे एक एक कर के चकली अंदर डालेंगे हमे इसे धीमी आंच पे गोल्डन क्रिस्पी होने तक तलेंगे!चकली होने पर तेल के ऊपर आने लगती हैं!

  5. 5

    एक झारे की मदद से उसे बहार निकाल लेंगे!और एक्स्ट्रा तेल निकाल लेंगे!हम प्लेन किचन टिश्यू पे डाल देंगे!अब हमारी क्रस्पी और सॉफ्ट बटर चकली तैयार है!

  6. 6

    अब हमारी चकली तैयार है! अब इसे हम स्नैक में कभी भी ले सकते हैं!इसे हम चाय के समय भी ले सकते हैं!या कभी भी चलते फिरते बच्चों को भूख लगती हैं तो इसे हम दे सकते हैं!बाजार जैसी चकली हम घर पर बनाये!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varsha Jain
varsha Jain @cook_20080833
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes