राजमा कटलेट इन पनीरी पुदीना डिप (Rajma cutlet in paneeri pudina dip recipe in hindi)

Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपराजमा
  2. 1 बड़े चम्मचचना
  3. 4आलू
  4. 1प्याज
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 इंचटुकड़ा अदरक का
  7. 1 बड़ा चम्मचपनीर
  8. 1 बड़ा चम्मचदही
  9. 1 कप पुदीना की पत्तियां
  10. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर पुदीना डिप बनाएंगे इसके लिए मिक्सी के पॉट में पुदीना हरी धनिया हरी मिर्ची अदरक और नमक लेंगे

  2. 2

    इसके बाद इसमें पनीर और दही डालेंगे और इसे मिक्सी में बारीक पीस लेंगे डिप तैयार है

  3. 3

    उसके बाद राजमा के कटलेट बनाएंगे उसके लिए मैंने राजमा और चने को रात में भिगो दिया था फिर सुबह उसका पानी निकाल कर उसे पीस लिया कुकर में अच्छे से उबाल ले

  4. 4

    फिर ठंडा होने पर इसे मिक्सी में बारीक पीस लें इसके साथ में इसमें प्याज को भी पीस लें

  5. 5

    आलू को उबालकर अच्छे से मैश कर लें

  6. 6

    इसके बाद राजमा का मिश्रण और आलू के मिश्रण को आपस में मिक्स कर दें और इसमें नमक हरी धनिया हरी मिर्ची और गरम मसाला डालकर अच्छे से एक मिश्रण तैयार करें

  7. 7

    फिर इस मिश्रण का हाथों से छोटे-छोटे कटलेट बनाएं यह गोल भी हो सकते हैं या ओवल भी हो सकते हैं मैंने ओवल बनाए हैं फिर इसे गर्म तेल में डीप फ्राई करेंगे

  8. 8

    तैयार हो गए हैं राजमा के कटलेट

  9. 9

    इसे पनीरी पुदीना डिप के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158
पर

Similar Recipes