शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
चार से पांच
  1. 1 कपराजमा
  2. 3टमाटर बड़े
  3. 2प्याज मीडियम
  4. 2बड़ी इलायची
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारअदरक व लहसुन का पेस्ट
  7. 1स्टिक दालचीनी
  8. 2तेजपत्ता
  9. 3-4लौंग
  10. 6-7साबुत काली मिर्च
  11. 1.5 लीटरपानी (कम या ज्यादा भी हो सकता है)
  12. हल्दी
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 1 चम्मचभूना और पीसा जीरा
  15. धनिया पाउडर स्वादानुसार
  16. लाल मिर्च स्वादानुसार
  17. गरम मसाला स्वादानुसार
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. हरा धनिया - बारीक कटा हुआ
  20. राजमा मसाला - ऑपिशनल
  21. 2 बड़े चम्मच- घी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    राजमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी राजमा कैसरोल में उबलते हुए पानी में एक छोटी चम्मच नमक डालकर और ढककर चार से पांच घंटे के लिए भिगो दें। आप चाहे तो नॉर्मल पानी में ओवरनाइट भी भिगो सकते हैं।

  2. 2

    अब पांच घंटे बाद इनको अच्छे से धोकर फिर एक कूकर में डालकर जरा सी हल्दी और नमक डालकर उबलने रख दें। फुल आंच पर चार से पांच सीटी आने के बाद दस से पंद्रह मिनट काम आंच पर पकाये और गैस बंद कर दें। अब टमाटर और प्याज की अलग - अलग प्यूरी बना ले।

  3. 3

    अब एक कड़ाई ले। उसमे घी डाले और घी केगर्म होने पर जीरा चटकाए व सभी खड़े मसाले डाल दें और एक मिनट तक भूनें अब अदरक लहसुन का पेस्ट डाले व हल्का सा भुने और उसके बाद उसमे प्याज का पेस्ट डालकर अच्छा ब्राउन होने तक भूनें।

  4. 4

    अब इसमें टमाटर का पेस्ट भी दाल दे और सभी सूखे मसाले भी एड करके अच्छे से भून लें। फिर इसमें उबल हुए राजमा पानी के साथ दाल दे। अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी और एड कर दे। फुल फ्लेम पर उबाल आने के बाद मीडियम फ्लेम करके दस मिनट तक ढककर पकाएं। अब लास्ट में कसूरी मेथी भी डालकर एक दो मिनट और पकाए और गैस बंद कर दें। लास्ट में हरे धनिए से इसकी गार्निशिंग कर दे।

  5. 5

    आपके स्वादिष्ट पंजाबी स्टाइल राजमा तैयार है। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes