राजमा चावल (Rajma chawal recipe in hindi)

Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
मेरठ
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कपराजमा
  2. 4टमाटर
  3. 1कटी प्याज़
  4. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारमिर्च
  8. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले राजमा को कम से कम 4 घंटो के लिए भीग कर रख ले।

  2. 2

    फिर इन्हें कुकर में कर कर 1 सीटी लगा ले और 10 मिनट तक मंदी आँच पर छोड़ दे फिर आपका राजमा उबाल जाएगा।

  3. 3

    अब एक कुकर में तेलगर्म कर कर जीरा, हींग छोक ले फिर उसमें प्याज़ भून लें फिर नमक, मिर्च, हल्दी डाल लें।

  4. 4

    अब इसमें पिसा हुआ धनिया पाउडर और टमाटर डाल कर भून लें फिर इसमें राजमा डाल लें।

  5. 5

    अब कुकर बन्द कर कर इसमे दो सेटी लगा ले और आपका राजमा तयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
पर
मेरठ

Similar Recipes