ब्रेड कचोरी (Bread kachori recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4स्लाइस ब्रेड
  2. 1 कटोरीचावल पीसे हुए
  3. 2आलू मैश किए हुए
  4. 1प्याज़ कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च कटी हुई
  6. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती कटी हुई
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  9. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 स्पूनचाट मसाला
  11. 1/2 कटोरीअनार के दाने
  12. आवश्यकता अनुसारनमकीन भुजिया
  13. आवश्यकता अनुसारधनिया पुदीना चटनी
  14. आवश्यकता अनुसार मीठी सोठ
  15. आवश्यकता अनुसारदही फैटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को मैश करके कटी प्याज़,हरी मिर्च,धनिया पत्ती,नमक,लाल मिर्च,जीरा पाउडर मिक्स करके आलू का मसाला तैयार कर लें चावल को 1घंटा पहले भिगो के रखे चावल को मिक्सी में बारीक पीस ले

  2. 2

    ब्रेड को कटोरी से गोलाई में काट ले ब्रेड स्लाइस पर आलू का मसाला भर दे साइड में पानी लगाकर ऊपर दूसरा स्लाइस रख कर ब्रेड को अच्छी तरह से दोनों साइड से चिपका दे चावल को मिक्सी में बारीकपीस ले और ब्रेड कचोरी को चावल के पेस्ट में अच्छे से लपेट लें

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम कर कचोरी को तेल में अच्छे से फ्राई कर ले अब आपकी ब्रेड कचोरी तैयार है कचोरी को बीच से तोड़े

  4. 4

    कटी प्याज,नमकीन, अनार के दाने,हरी चटनी,खट्टी मीठी चटनी, दही,नमक,लाल मिर्च,चाट मसाला,जीरा पाउडर सब कचोरी में डाले आपकी ब्रेड कच्ची तैयार है ये गरम गरम खाने में है अच्छी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

कमैंट्स

Similar Recipes