राजमा मसाला विथ स्टीम्ड बासमती राइस (Rajma masala with steamed basmati rice recipe in Hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

#home#mealtime#week3#post1

राजमा मसाला विथ स्टीम्ड बासमती राइस (Rajma masala with steamed basmati rice recipe in Hindi)

#home#mealtime#week3#post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20min
7-8 सर्विंग
  1. 250 ग्राम राजमा
  2. 2मीडियम बारीक कटा प्याज
  3. 3मीडियम बारीक कटा टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 6-7मीडियम लहसुन की कली
  7. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  8. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 पिंच हींग
  10. 1/2 टीस्पूनजीरा
  11. 1/4-1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  13. 4 टेबलस्पूनतेल
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. थोड़ा कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20min
  1. 1

    राजमा को अच्छे से धो कर रात को पानी में भिगोकर रखना. अगले दिन सुबह कुकर में राजमा को नमक और दो कप पानी डालकर चार से पांच सिटी तक पकाना. ठंडा होने पर कुकर का धक्कन निकाले और राजमा को दबा कर देखें. अगर वहां आसानी से दब जाए तो राजमा अच्छे से पका है. अगर नहीं पका है तो उसे फिर से कुकर में दोस्ती तक पकाएं.

  2. 2

    हरी मिर्च अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाएं. कांदा और टमाटर को बारीक काट लें.

  3. 3

    एक कढ़ाई को गैस में मध्यम आंच मे रखकर उसमें तेल डालें. जब तेल गरम हो जाए तब उसमें जीरा डालें. जब जीरा कर कराने लगे तब उसमें बारीक कटा प्याज डालें. प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं. इसमें अदरक लहसुन और हरि मिर्च का पेस्ट डालें.

  4. 4

    दो-तीन मिनट तक मसाला को भूने. फिर उसमें कटा टमाटर डालें. नमक और सारे मसाले डालें.

  5. 5

    अच्छे से मिक्स करके ढक्कन रखकर, टमाटर सॉफ्ट होने तक पकाएं. अब इसमें पका राजमा डालें.

  6. 6

    दो कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें. ढक्कन रखकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.

  7. 7

    10 मिनट पकने के बाद उसे चक्खकर देखें. नमक स्वाद अनुसार डालें. ऊपर से कटा हरा धनिया डालें और गैस बंद करें. आपका राजमा मसाला तैयार है इसे एक सर्विंग बाउल में सर्व करें और स्टीम्ड बासमती राइस के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

कमैंट्स

Similar Recipes