राजस्थानी गट्टे की सब्जी (Rajasthani gatte ki sabzi recipe in hindi)

Mona Singh
Mona Singh @cook_21179819
Ranchi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामबेसन
  2. 1 कटोरीप्याज पिसा हुआ
  3. 1 कटोरीटमाटर पिसा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  5. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट
  6. 1 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 2पीस तेजपत्ता
  15. 2साबुत लाल मिर्च
  16. 3 चम्मचदही
  17. 2 चम्मचघी
  18. 5 चम्मचतेल
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन ले लें उसमें बेसन डाल दें अजमाइन डाल दे घी डाल दें दही डाल दें एक चम्मच तेल डाल दें स्वादानुसार नमक डाल दें

  2. 2

    अच्छी तरह मिक्स कर दें थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर गूथ ले टाइट

  3. 3

    मीडियम साइज का लंबा लोई बना लें जितना बन पाए उतना बना दें

  4. 4

    तीन गिलास पानी उबलने डाल दें उबल जाए तो उसमें लोई डाल दें

  5. 5

    10 मिनट तक उबालें

  6. 6

    फिर उस में से निकाल ले ठंडा होने डाल दें

  7. 7

    ठंडा हो जाए तो चाकू से कट कर लें

  8. 8

    दो चम्मच तेल डालकर फ्राई कर ले

  9. 9

    कढ़ाई गर्म होने डाल दें चार चम्मच तेल डाल दें

  10. 10

    तेल गरम हो जाए तो जीरा डाल दें तेजपत्ता लाल मिर्च डाल दें

  11. 11

    पिसा हुआ प्याज टमाटर डाल दें

  12. 12

    सारा मसाला डाल दें ढक दें गट्टे को फ्राई कर लें 5 मिनट तक

  13. 13

    मसाला फ्राई हो जाए के गट्टे डाल दें 2 मिनट तक फ्राई कर लें

  14. 14

    एक गिलास पानी डाल दें 5 मिनट तक उबाल ले गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें थोड़ा सा धनिया पत्ता काट के डाल दें

  15. 15

    चावल के साथ या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mona Singh
Mona Singh @cook_21179819
पर
Ranchi
Cooking is my hobby😊😊
और पढ़ें

Similar Recipes