चने की दाल के सूजी के फरे

Meenaxhi Tandon
Meenaxhi Tandon @Meenakshi1234

#rasoi
#dal
ये बहुत ही अलग है और बनती बहुत जल्दी है और यह खाने में बहुत टेस्टी लगती है कोई मेहमान आ जाये उसे बनाकर खिलाइये वो जरूर पूछेगा कैसे बनाया इसे।आप एक बार बनाएंगे बार बार बनाएंगे।

चने की दाल के सूजी के फरे

#rasoi
#dal
ये बहुत ही अलग है और बनती बहुत जल्दी है और यह खाने में बहुत टेस्टी लगती है कोई मेहमान आ जाये उसे बनाकर खिलाइये वो जरूर पूछेगा कैसे बनाया इसे।आप एक बार बनाएंगे बार बार बनाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोगो के लिए
  1. 2 कटोरीचने की दाल
  2. 1/2चमच्च हींग
  3. 1चमच्च हल्दी
  4. 1/2चमच्च लाल मिर्च
  5. 1चमच्च धनिया पाउडर
  6. 1चमच्च पिसी सौंफ
  7. 1टुकड़ा अदरक
  8. 4-6हरी मिर्च
  9. नमक स्वादनुसार
  10. 1/2 किलोसूजी
  11. 2चमच्च तेल
  12. नमक स्वादनुसार
  13. 4चमच्च देसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को रात भर के लिए भीगो दे दूसरे दिन उसको अच्छे से धो ले अब एक कुकर ले उसमे 2 चमच्च तेल डालें उसमे हींग और सब मसाले डालकर घीसी हुई अदरक और महीन कटि हरी मिर्च डाल दीजिए अब उसमे भीगी हुई चने की दाल डाल दे अब उसमे थोड़ा नंमक और 1 गिलास पानी डालकर 4से5 सीटी ले ले अब उसे खोल के देख ले अगर दाल न गली हो तो और4 सीटी ले ले अब उसे खोल के कलछी से मैश कर लीजिए दाल बिल्कुल सूखी होनी चाहिए

  2. 2

    अब सूजी को एक परात में छान लें उसमे 2चमच्च तेल और थोड़ा नमक डालकर मिक्स करें अब थोड़ा गुनगुना पानी कर ले उससे सूजी का आटा मल ले थोड़ा सॉफ्ट ही मलना है अब उसे आधे घंटे के लिए ढक के रख दे

  3. 3

    अब एक बड़े भगोने में 4से6 गिलास पानी और एक चमच्च नंमक और 2 चमच्च देसी घी डालकर उबलने दे

  4. 4

    अब सूजी को5 मिनट तक मसल ले अब छोटी छोटी लोई ले उसको मठरी के आकार की बेल अब उसमे दाल का एक चमच्च पेस्ट रखे और उसको बंद कर दे जैसे मैन पिक में बंद किया है।

  5. 5

    अब इसी तरह सारे फरे तैयार कर लीजिए

  6. 6

    अब पानी उबल गया हो तो उबलते पानी मे सब फरे एक एक कार के डाल दीजिए और मध्यम आंच पे 10 मिनट तक पका लीजिये

  7. 7

    10 मिनट बाद चेक कर लीजिए आपके फरे हो गए होंगे।

  8. 8

    अब उसे एक प्लेट में निकाल लीजिए इसके ऊपर देसी घी डालकर चटनी के साथ सर्व कीजिये।धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenaxhi Tandon
Meenaxhi Tandon @Meenakshi1234
पर

Similar Recipes