मूंग दाल का डोसा (Moong Dal ka dosa recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपमूंग दाल
  3. 1 चम्मचइनो
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मचऑइल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और दाल को भिगोकर8 घंटे के लिए छोर दे

  2. 2

    8 घण्टे बाद सभी को साफ पानी से धोकर मिक्सी के जार में डालकर पीस ले दाल का पेस्ट स्मूथ बना ले और चावल का थोड़ा दरदरा पीस ले अब अपने हाथों से 7 मिनट तक मिला दे अब 24 घण्टे के लिए अब बैटर को ढक करकिसी गर्म जगह पर फर्मेंट होने रख दे

  3. 3

    24 घंटे बाद नमक और एनो डालकर मिला लें अब ताई को गर्म करें अच्छी तरह से ऑयल लगा के पानी का छीटा मरने के बाद एक टिशू पेपर से साफ कर दे अब बैटर डालकर एक ही दिशा में चलाते हुए ताई पर बैटर को डोसा का शेप दे कुछ सेकंड बाद खुद ही ताई से डोसा अलग होने लगे गा इस टाइम पर हल्का सा ऑइल डालकर डोसा रोल कर ले इसी तरह से सारा डोसा बना ले अब चटनी या सांभर के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes