चुकंदर आटा मोमोज (Chukandar aata momos recipe in hindi)

Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363

#family
#lock
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है ।मैंने इसे मैदे की जगह गेंहू के आटे से बनाया है और चुकन्दर का उपयोग करके इसे और भी सेहतमंद बनाने की कोशिश की है ।

चुकंदर आटा मोमोज (Chukandar aata momos recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#family
#lock
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है ।मैंने इसे मैदे की जगह गेंहू के आटे से बनाया है और चुकन्दर का उपयोग करके इसे और भी सेहतमंद बनाने की कोशिश की है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मोमोज के आटे के लिए -
  2. 1 कप गेंहू का आटा
  3. 1बड़ा चम्मच सूजी
  4. 1 छोटा चम्मच तेल
  5. स्वादानुसार नमक
  6. भरावन के लिए -
  7. 1 कप फूलगोभी किसी हुई
  8. 2-3गाजर किसी हुई
  9. 1छोटा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  10. 3-4लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  11. 1छोटा टुकड़ा अदरक किसा हुआ
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. चटनी के लिए -
  15. 1-2 सूखी लाल मिर्च भिगोई हुई
  16. 2टमाटर
  17. 3-4लहसुन की कलिया कटी हुई
  18. स्वादानुसार नमक
  19. 1छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  20. 2-3 चम्मचपकाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मोमोज के आटे के लिए - एक बर्तन में गेंहू का आटा और सूजी ले ।अब इसमें तेल,नमक और चुंकदर का रस डाले । पानी से नरम आटा गूंथ लें । इसे कपड़े से ढककर एक तरफ रखे ।

  2. 2

    अब भरावन के लिए - एक कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल डाले, अब इसमें कटा हुआ लहसुन,अदरक डाले,1 मिनट के लिए पकाये ।अब कटा हुआ प्याज़ डाले,2 मिनट के लिए पकाये। अब किसी हुई गाजर और फूलगोभी डालें । 2-3 मिनट के लिए पकाये। नमक और काली मिर्च डालें और अच्छे से मिलाये। भरावन तैयार है ।

  3. 3

    अब चटनी के लिए - सबसे पहले मिक्सर में भीगी हुई लाल मिर्च और टमाटर लेकर पीस ले । एक पैन में तेल डालें,उसमे कटा हुआ लहसुन डालकर एक मिनट के लिए पकाये। अब पिसे हुए टमाटर और मिर्च को डालें ।नमक और भुना जीरा डालकर 2 मिनट पकाये।चटनी तैयार है ।

  4. 4

    अब मोमोज के लिये - मोमोज के आटे का थोड़ा- थोड़ा भाग लेकर निम्बू के बराबर गोले बना ले।अब इसे बेल लें ।बीच मे एक चम्मच भरावन रखकर मनपसंद आकार में मोमोज बना ले । इस तरह मोमोज तैयार कर ले ।

  5. 5

    इन मोमोज को स्टीमर में 15 मिनट के लिए भाप में पका लें । चुकंदर मोमोज तैयार है । चटनी के साथ गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363
पर

Similar Recipes