पैन लजानया

Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363

#बुक
#विदेशी
लजानया एक इटालियन व्यंजन है। मैंने इसे ओवन रेडी शीट के साथ बनाया है ।इसे ओवन में बेक करके बनाया जाता है परंतु मैंने इसमें पैन में बनाया है ।

पैन लजानया

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#बुक
#विदेशी
लजानया एक इटालियन व्यंजन है। मैंने इसे ओवन रेडी शीट के साथ बनाया है ।इसे ओवन में बेक करके बनाया जाता है परंतु मैंने इसमें पैन में बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7-8लजानया शीट
  2. 50 ग्रामपालक के पत्ते
  3. 7-8चीज़ स्लाइस
  4. सॉस के लिए-
  5. 4 टमाटर प्यूरी के लिए
  6. 2-3लहसुन की कलिया बारीक कटी हुई
  7. 2-3टमाटर बारीक कटे हुए
  8. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा हुआ
  9. 2 छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारपकाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को 5-7 मिनट तक छिलका उतरने तक उबाल लें ।ठंडा होने दे ।मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर प्यूरी बना ले ।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में 1 छोटे चम्मच तेल डालें और पालक के पत्ते डाले इन पत्तो को 2 मिनट के लिए पकाये।इसे एक तरफ रखे।

  3. 3

    अब सॉस के लिए - एक कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल डाले।तेल के गरम होने पर लहसुन की कलिया डालें,1 मिनट के लिए पकाये। अब प्याज़ डाले,सुनहरा होने तक पकाये। अब कटे हुए टमाटर डाले,नरम होने तक पकाये। अब टमाटर की प्यूरी डालकर,नमक और काली मिर्च डालें। 2 मिनट के लिए पकाये। सॉस तैयार है ।

  4. 4

    अब एक नॉनस्टिक पैन में 1 छोटे चम्मच तेल डाले,अब 1 बड़ा चम्मच तैयार सॉस की डाले,अब इस पर लजानया शीट रखे,और फिर उस पर 1 बड़ा चम्मच सॉस की डालकर पकी हुई पालक डाले।इस प्रकिया को पुनः दोहराए और 2 परते बना ले।सबसे ऊपर चीज़ की स्लाइस रख दे । पैन को ढककर सबसे कम आंच पर 3-4 मिनट के लिए पकाए।

  5. 5

    पैन लजानया तैयार है। गर्म परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363
पर

कमैंट्स

Similar Recipes