खिचड़ी कटलेट्स (Khichdi cutlets recipe in hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#family
#yum
बची हुई खिचड़ी में से मैंने शाम को कटलेट्स बनाई है मैंने इसमें प्याज नहीं डाला अगर आप चाहे तो प्याज भी डाल सकते। यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा है।

खिचड़ी कटलेट्स (Khichdi cutlets recipe in hindi)

#family
#yum
बची हुई खिचड़ी में से मैंने शाम को कटलेट्स बनाई है मैंने इसमें प्याज नहीं डाला अगर आप चाहे तो प्याज भी डाल सकते। यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
12 कटलेट्स
  1. 2 कपबची खिचड़ी
  2. 1/4 कपपोहे का पाउडर
  3. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  4. 1/4 कपकटी धनिया पत्ती
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल कटलेट्स सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बची हुई खिचड़ी को हाथों से स्मैश कर ले फिर उसके अंदर कटे हुए हरी धनिया गरम मसाला, हल्दी पाउडर,आमचूर पाउडर मिक्स करें ।अभी एक ग्राइंडर में पोहे को मिक्सी में पीस लें और उस पोहे के आधे पाउडर को उसके अंदर मिक्स कर ले।

  2. 2

    अभी तवे को गरम करने रखें और मसाले में से एक-एक कटलेट्स बना ले।आपको जिस शेप में बनाना है उस शेप में बना ले फिर सूखे पोहे के पाउडर में मिक्स करें और एक एक कटलेट्स को थोड़ा थोड़ा तेल डालें और दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेक ले।

  3. 3

    दोनों तरफ से अच्छे से क्रिस्पी हो जाए तब गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes