पानी पूरी (Pani puri recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

पानी पूरी (Pani puri recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम कच्चे आम
  2. 1गड्डी पुदीना
  3. 4हरी मिर्च
  4. 4लौंग
  5. 6काली मिर्च
  6. 2 चम्मचसौंफ
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 3/4 चम्मचहींग
  10. स्वादानुसारनमक
  11. बताशे---
  12. 1 कटोरीआटा
  13. 1/2 कटोरीरवा
  14. 1 कटोरीसफेद मटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्चे आम को छील कर छोटे-छोटे पीस कर लेते है उसके बाद कुकर में 2-3सीटी दिलाकर एक बरतन में निकाल लेते है ।पुदीना कोतोड़ कर 3-4पानी अच्छे से धोलेते है

  2. 2

    मिक्सी में सभी मसाले,पुदीना,व आम के पल्प को डाल कर पीस लेते हैं ।

  3. 3

    जाली से छान कर उसमें काला नमक व नमक डालकर मिक्स कर लेते है

  4. 4

    सफेद मटर को एक बर्तन में 6-7घंटे के लिए भिगो देते हैं उसके बाद कुकर में पानी, मटर, नमक व चुटकी भर सोडा डाल कर 4-5सीटी दिलाते हैं ।

  5. 5

    बताशे बनाने के लिए आटा व रवे को मिक्स कर के कड़ा डो तैयार कर लेते है उसके बाद 1/2घंटे के लिएगीले कपड़े से ढककर रख देते हैं ।

  6. 6

    आधे घंटे के बाद 5मिनट तक मसल मसल कर चिकना कर लेते है और गीले कपड़े से ढककर रख देते हैं इसी तरह से 2बार और करते हैं इसे फिर से चिकना कर के एक बड़ी लोई ले कर चकले में बेल लेते हैं और किसी छोटे ढक्कन से गोल गोल काट लेते हैं ।

  7. 7

    एक सूती गीले कपड़े पर इन बताशोको फैला देते हैं और 15मिनट के लिए गीले कपड़े से ढक देते हैं ।कढाई में तेल गर्म करके इन बताशो को

  8. 8

    तेज आंच मे डाल कर फुला देऔरधीमी आंच मे हल्का गुलाबी होने तक तलते है ।इसी तरह से सारे बताशे तल लेते हैं ।बताशे में मटर व बताशे का का पानी भर कर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes