खमण ढोकला

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

यह एक गुजराती डिश है यह बहुत कम समय में बन जाती है और बहुत स्वादिष्ट होती हैं।

खमण ढोकला

यह एक गुजराती डिश है यह बहुत कम समय में बन जाती है और बहुत स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3-4 व्यक्ति
  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1 छोटी चम्मचशुगर
  3. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1नींबू रस
  5. नमक स्वादनुसार
  6. 1बड़ी चम्मच तेल
  7. 1.5 छोटी चम्मचEno
  8. पानी जरूरत के हिसाब से
  9. तड़का के लिए
  10. 1 छोटी चम्मचराई
  11. 2-3हरी भरी बारीक़ कटी हुई
  12. 8-10करी पत्ते
  13. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचशुगर
  15. 1/2 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    बेसन ले उसमें शुगर, नमक,तेल और नींबू का रस डालकर पानी की सहायता से फेंटे फिर सोडा डाले और फिर फेंटे।

  2. 2

    जिसमें आपको ढोकला बनाना है उस बर्तन को पानी डालकर गर्म होने रख दें।फिर आखिर में बेसन के घोल में eno डालकर उसे अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    फिर तेल लगे बर्तन में ढोकला का घोल डाले और उसे हिलाकर ढोकला पकाना है उसमें रखे।15-20 मिनिट पकाये।

  4. 4

    जब तक आप तड़का लगाये एक कढ़ाई में तेल ले उसमें राई, करी पत्ता, हरी मिर्च डाले और चलाये।फिर उसमें हल्दी पाउडर, शुगर, नमक डालें और अच्छे से मिलाये फिर पानी डालें1-2 उबाल आने पर बंद कर दे।

  5. 5

    ढोकला को चाक़ू या टूथपिक की हेल्प से चैक करे कि ढोकला पक्क गया कि नही।फिर इसमें चाकू से पीस कर लें।फिर उसमें बघार का पानी डालें औऱ5-10 मिनिट के लिए रख दें।

  6. 6

    याद रखें दोनों ही चीजें गर्म नहीं होना चाहिए एक ठंडा हो नहीं तो ढोकला गीला हो सकता हैं।हरी धनिया से सजाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes