पंजाब की मटका कुल्फी(punjab ki matka kulfi recipe in hindi)

kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637

#St2
#Feast

पंजाब के लौंग आइसक्रीम से भी ज्यादा कुल्फी खाना पसंद करते हैं।जगह जगह पर मिलती है बहुत आसानी से मिलती है । कुल्फी को ऐसे भी खाया जा सकता है और कुल्फी को फालूदा के साथ भी खाया जाता है बहुत ही मजेदार होती है

पंजाब की मटका कुल्फी(punjab ki matka kulfi recipe in hindi)

#St2
#Feast

पंजाब के लौंग आइसक्रीम से भी ज्यादा कुल्फी खाना पसंद करते हैं।जगह जगह पर मिलती है बहुत आसानी से मिलती है । कुल्फी को ऐसे भी खाया जा सकता है और कुल्फी को फालूदा के साथ भी खाया जाता है बहुत ही मजेदार होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1 कटोरीताजी मलाई
  3. 2 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  4. चीनी स्वाद अनुसार
  5. 1/2 छोटा चम्मचछोटी इलायची पाउडर
  6. 2 बड़े चम्मचकाजू बादाम और पिस्ता की कतरन
  7. 5छोटी मटकी कुल्फी जमाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक भारी तले वाले पैन में दूध उबालें। दूध को लगातार चलाते हुए थोड़ा गाढ़ा करें

  2. 2

    थोड़ा गाढ़ा होने पर ताजी मलाई डाल दें ।अब मिल्क पाउडर को थोड़ा से ठंडे दूध में घोलकर इसमें मिक्स कर दें और लगातार दूध को हिलाते रहें ।

  3. 3

    अब चीनी डाल दें और हिलाते हुए दूध को और गाढ़ा करें ।

  4. 4

    अब ड्राई फ्रूट डालें थोड़ा सा ड्राई फ्रूट ऊपर से सजाने के लिए बचा कर रख लें

  5. 5

    गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को टेस्ट कर लें

  6. 6

    अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें

  7. 7

    छोटी छोटी मटकी में भरे और ऊपर से सिल्वर फॉयल से बंद कर दे टाइट बंद कर दें और पांच 6 घंटे के लिए फ्रिज में फ्रीजर में जमने के लिए रख दें

  8. 8

    सेट होने पर बाहर निकाले और ड्राई फ्रूट डालें

  9. 9

    मजेदार कुल्फी तैयार है इसको जैसे भी चाहो खाओ ऐसे खाओ नहीं तो इसको फालूदा के साथ खाओ बहुत मजेदार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kulbirkaur
kulbirkaur @cook_28557637
पर

Similar Recipes