सत्तू कचौड़ी (sattu kachori recipe in Hindi)

Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. आटे के लिए
  2. 2कप आटा
  3. 2चम्मच तेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. सत्तू भरावन के लिए
  7. 1कप सत्तू
  8. 1बड़े आकार का प्याज़ बारीक कटा हुआ
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. 3-4लहसुन की कलियाँ बारीक कटी हुई
  11. 1चम्मच किसा हुआ अदरक
  12. 1/4चम्मच कलौंजी
  13. 1/4चम्मच अजवाइन
  14. 1चम्मच आचार (तेल के साथ)
  15. आवश्यकतानुसारकटी हुई धनिया पत्ती
  16. 2-3 चम्मचपानी
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में आटे की सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मुलायम आता गूँथ लें।

  2. 2

    दूसरे बर्तन में भरावन की सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  3. 3

    अब आटे से लोई लेकर चपटा कर लें,एक चम्मच भरावन डालकर अच्छी तरह चारों तरफ से बंद करदें,हल्के हाथों से दबाते हुए कचौड़ी का आकार दें।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गरम करें,सारी कचौड़ियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।

  5. 5

    सत्तू कचौड़ी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
पर
मुझे कुकिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है,खासकर के खाना बनाने के तरीके और अलग तरह के पकवान सीखने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes