मूली पत्तो की सब्जी (Mooli patto ki sabzi recipe in Hindi)

Sapna sharma
Sapna sharma @cook_23779112
Bilaspur

मूली को सभी सलाद में खाते है पर इसके पत्तो को फेक देते है अगर आप भी ऐसा करते है तो ये जानना जरूरी है कि मूली पत्तो में आयरन कैल्शियम,एसिड,विटामिन सी ,फोलिक और फास्फोरस आदि प्राप्त होते है। तो ये सब्जी जरूर ट्राई करें।

मूली पत्तो की सब्जी (Mooli patto ki sabzi recipe in Hindi)

मूली को सभी सलाद में खाते है पर इसके पत्तो को फेक देते है अगर आप भी ऐसा करते है तो ये जानना जरूरी है कि मूली पत्तो में आयरन कैल्शियम,एसिड,विटामिन सी ,फोलिक और फास्फोरस आदि प्राप्त होते है। तो ये सब्जी जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोगो के लिए
  1. 4मूली के पत्ते
  2. 1आलू
  3. 1प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2-3कली लहसुन
  7. 1/2 चम्मच से भी कम मेथी दाना
  8. 1/2 चम्मच से कम साबुत जीरा
  9. 1/2 चम्मच से कम चिली फ्लेक्स
  10. 1/2 चम्मच से कम हल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच से कम सब्जी मसाला
  12. आवश्यकता अनुसारतेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली पत्तो को अच्छी तरह धोकर बारीक काट ले।अब बाकी सब्जियों को भी बारीक काट ले।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें।तेल गरम होने पर उसमे जीरा,मेथी,कटा हुआ लहसुन,हरी मिर्च,प्याज, डालकर भून ले।अब इसमें आलू डालकर मिक्स कर लें।

  3. 3

    आलू थोड़ा पक जाने पर इसमें हल्दी पाउडर,सब्जी मसाला,टमाटर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब इसमें मूली पत्ते डालकर मिक्स कर ले।और नमक डालकर अच्छी तरह पका ले।पक जाने पर इसे प्लेट पर निकाल ले।तैयार है मूली पत्तो की सब्जी।इसे रोटी चावल के साथ गरमा गरम सर्व करे।😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sapna sharma
Sapna sharma @cook_23779112
पर
Bilaspur
keep trying to learn to make something new😊
और पढ़ें

Similar Recipes