वेजिटेबल दाल दलिया (Vegetable Dal Dalia recipe in Hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपदलिया
  2. 1/2 कपमूंग छिलका दाल
  3. 4-5 चम्मचघी
  4. 2-3 चम्मचकुकिंग तेल
  5. 1प्याज
  6. 2टमाटर
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 1 कपमक्का के दाने (स्वीट कॉर्न)
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  13. 1/2 चम्मचराई, जीरा
  14. चुटकीभर हींग
  15. 2-3 चम्मचपाव भाजी मसाला
  16. 2 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दलिया को पैन मे घी डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लेंगे. मूँग दाल का अच्छे से धो लेंगे. कुकर मे दलिया और दाल को 1/2 चम्मच नमक और थोड़ी सी हल्दी और 4-5 कप पानी के साथ गैस पर रख देंगे. 2-3 सीटी लेंगे. दलिया दाल दोनो अच्छे से पक जायेगा.

  2. 2

    सारी सब्जियों को धोकर छोटे छोटे टुकडो मे कट कर लेंगे. (आप अपनी पसंद की की भी सब्जी ले सकते हैं) एक कढाई मे घी या तेल डालकर गरम करें. अब राई हींग और जीरा डाले. राई के कड़कने पर प्याज़ डालकर भूने. प्याज के भुनने पर शिमला मिर्च, मक्का के दाने डालकर सौते करे. अब टमाटर डाल दें साथ हि हल्दी और नमक डाले जिससे टमाटर नरम हो जाए. सारे मसाले और पावभाजी मसाला डालकर सब्जियों को 2 मिनट सोते करें.

  3. 3

    उबला हुआ दलिया दाल को सब्जियों मे मिक्स करें. अगर दलिया ज्यादा गाढ़ा लग रहा हा तू थोड़ा पानी भि मिक्स कर सकते है. 2-4 मिनट कवर करके पकाए जिससे मसाले और सब्जियों का फ्लेवर दलिया मे आ जाए. हरा धनिया भि मिला दीजिये.

  4. 4

    दलिया दाल बनकर तैयार है. हरा धनिया और घी डालकर गरमा गरम सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes