पंचमेल दाल फ्राई

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654

#rasoi #dal

पंचमेल दाल बनाने के लिए 5 तरह की दाल लेकर बनाते हैं. हमारे यहाँ पंचमेल दाल को बाटी के साथ बहुत पसंद किया जाता है.

पंचमेल दाल फ्राई

#rasoi #dal

पंचमेल दाल बनाने के लिए 5 तरह की दाल लेकर बनाते हैं. हमारे यहाँ पंचमेल दाल को बाटी के साथ बहुत पसंद किया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 मुट्ठी अरहर दाल
  2. 1 मुट्ठी चने की दाल
  3. 1 मुट्ठी मूंग की दाल
  4. 1 मुट्ठी मसूर की दाल
  5. 1 मुट्ठी उड़द की दाल
  6. चुटकीभर हींग
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1 चम्मचधनिया पाउ डर
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1प्याज
  14. 2टमाटर
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 2हरी मिर्च
  17. हरा धनिया गार्निस् के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दालों को अच्छे से धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें. जिससे दाल फूल जाये और जल्दी गल जाये. कुकर मे पानी, हल्दी, नमक और हींग डालकर 2 se 3 सीटी ले लें.

  2. 2

    कढाई मे तेल गरम कर जीरा डाले जीरा कड़कने पर प्याज़ डालें. प्याज के भूनने पर लहसु न अदरक का पेस्ट डाले. अब हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउ डर न थोडा स नमक डाले. अब टमाटर डालकर मसाले का अच्छे से पकाएं. जब तक तेल मसाले का चारों तरफ दिखाई ना देने लगे. थोड़ा सा घर का बना हुआ गरम मसाला डालें.

  3. 3

    अब उबली हुई पंचमेल दाल को डालकर 5 मिनट पकाएं. कटा हरा धनिया मिला दें. जिससे दाल मे अच्छा फ्लेवर आ जाए.

  4. 4

    एक पैन मे 2 चम्मच घी गरम करके जीरा और हींग डालें. और 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउ डर डालकर दाल मे छौंक लगा दें. पंचमेल दाल बनकर तैयार है. ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें.इसे मिस्सी रोटी, बाटी, या चावल के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes