पिन्डी छोले (Pindi chole recipe in Hindi)

Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकाबुली छोले पूरी रात भीगे हूए
  2. 4हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  3. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ अदरक
  4. 1/2 चम्मचभुना जीरा पीसा हुआ
  5. 2बड़े कांदा
  6. 4टमाटर
  7. 7-8 कलिया लहसुन
  8. आवश्यकता अनुसारथोड़ी हींग, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च, नमक
  9. स्वादानुसारकाली मिर्च पीसी हुई, अमचूर पाउडर, धनिया
  10. 1/2 चम्मच /स्वादानुसारथोड़ा गरम मसाला
  11. 2 बड़े चमच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक छोटे बरतन मे 2 कप पानी मे 2चमच चाय पत्ती डालकर उबल लें फिर छलनी में छानकर चाय का पानी छोले मे डालकर कुकर मे 4/5 सीटी लगवा ले

  2. 2

    कांदा को मिक्सर मे पीस ले फिर टमाटरलहसुन अदरक को अलग से पीस ले

  3. 3

    एक बड़े पेन मे 2 चमच तेल डालकर कन्दा गोल्डन ब्राउन होने तक भूने इस्स्मे टमाटर अदरकलहसुन पीसी सारे सुखे मसाले डालकर 5/7 मिनट भुन ले छोले का पानी डालकर धीमी आंच पर रखे

  4. 4

    एक ताड़का पेन मे 1चमच तेल गरम करके हींग जीरा डालकर छोले मे तड़का लगा कर कटा हुआ हरा धनिया डालकर 10 मिनट पेन को धीमी आंच पर रखे

  5. 5

    छोले को सर्विंग बाउल मे निकालकर गरम गरम बटूरो के साथ सर्व करे

  6. 6

    शुक्रिया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
पर

Similar Recipes