चटपटी  चना

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

काले चनों से बनाया हुआ बडा ही चटपटा सा नाश्ता है ।बारिश के मौसम में शाम की छोटी भूख मिटाने के लिए इससे बढिया नाश्ता तो कोई हो नहीं सकता ।
#rasoi #dal

चटपटी  चना

काले चनों से बनाया हुआ बडा ही चटपटा सा नाश्ता है ।बारिश के मौसम में शाम की छोटी भूख मिटाने के लिए इससे बढिया नाश्ता तो कोई हो नहीं सकता ।
#rasoi #dal

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2लोगों के लिए
  1. 1कटोरी रात भर भिगे हुए काले चने
  2. 1बारीक कटा हुआ प्या ज
  3. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  4. 1बारीक कटी हुई काकडी (खीरा)
  5. 1बारीक कटी हुई कच्ची कॅरी
  6. 1नीम्बू का रस
  7. 1चम्मच चाट मसाला या अमचूर पाउडर
  8. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. नमक सवाद अनुसार
  10. सजाने के लिए बारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    कूकर में नमक और पानी डालकर चनों को चार सिटी लगाये ।एक डिब्बे में उबले हुए काले चने लें।

  2. 2

    इसमें प्याज,टमाटर,काकडी,कॅरी,चाट मसाला या अमचूर पाउडर,नमक, लाल मिर्च पाउडर नीम्बू का रस और हरा धनिया डालें और डिब्बे का ढक्कन लगाये । अब इसे आप ऊपर नीचे हिलायें।आप अपने बच्चे से करवायें।

  3. 3

    बच्चों को यह काम करने में मज़ा आता है और आपकी भी चटपटी चना चाट हँसते खेलते तैयार हो जायेगी। मैंने डिब्बे में इसलिये कहा ताकि सारे मसाला चनों केसाथ अच्छी तरह से मिक्स हो जाते हैं । चाहें तो आजमाकर देखिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes