साबुत मूंग और सूजी की इडली (Sabut moong aur suji ki idli recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4सदस्य
  1. 1/2 कपसाबुत मूंग
  2. 1/3 कपपालक कटा हुआ
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 1/2 कपसूजी
  6. 1/3 कपदही
  7. 1 टेबलस्पूनइनो
  8. 1गाजर बारीक कटी हुई
  9. 4 टेबल स्पूनमटर
  10. 4 टेबलस्पूनफोन स्वीट कॉर्न
  11. 1 टेबलस्पूनईनो
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1 टेबलस्पूनतेल
  14. 1 टीस्पून राई
  15. 1 चुटकीहींग
  16. 8कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को रात में भिगोकर अगले दिन पानी से निकालकर एक मिक्सर जार में डालने हैं और उसमें पालक हरी मिर्च अदरक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर पेस्ट बना ले फिर उसमें दही सूजी डालकर मिक्स कर ले 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  2. 2

    फिर उसमें सब्जी और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अगर बैटर गाढ़ा हो तो उसमें पानी मिक्स कर दे और एक तड़का पैन में राई, हींग और कड़ी पत्ता डालकर तड़का तैयार कर ले और उस तडके को बैटर में मिक्स कर लें।

  3. 3

    फिर बैटर में ईनोडालकर मिक्स कर लें और ग्रीस की हुए सांचे में डालकर इडली कुकर में रखकर 15 मिनट के लिए तेज पका लें

  4. 4

    चाकू से चेक कर ले इडली पक गई है कि नहीं फिर उनको ठंडा होने दें उसके बाद सांची से निकाल ले।

  5. 5

    गरमा गरम इडली को हरी चटनी या नारियल की चटनी या सांबर के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes