मूंगदाल आटे के लड्डू (Moong dal aate ke ladoo recipe in Hindi)

Abha Jaiswal
Abha Jaiswal @abha_27
Prayagraj

#rasoi #dal मूंग की दाल के लड्डू को अनेक प्रकार से बना सकते हैं, मूंग की दाल को भिगो कर पीसकर, मूंग की दाल आटे से. हर तरह के लड्डू का अलग स्वाद होता है. आज हम मूंग दाल आटे से लड्डू बनायेंगे।

मूंगदाल आटे के लड्डू (Moong dal aate ke ladoo recipe in Hindi)

#rasoi #dal मूंग की दाल के लड्डू को अनेक प्रकार से बना सकते हैं, मूंग की दाल को भिगो कर पीसकर, मूंग की दाल आटे से. हर तरह के लड्डू का अलग स्वाद होता है. आज हम मूंग दाल आटे से लड्डू बनायेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४०मिनट
८-१०
  1. 250 ग्राम मूंग दाल का आटा-
  2. 250 ग्रामचीनी बूरा
  3. 200 ग्रामघी
  4. 1/2 कपकाजू
  5. 8-10पिसी इलायची

कुकिंग निर्देश

३०-४०मिनट
  1. 1

    कढा़ई में घी डालकर हल्का गरम कर लीजिये और इसमें मूंग आटा डाल दीजिये. कलछी से चला-चला कर आटे को धीमी और मिडियम आंच पर भून लें।

  2. 2

     आटे के अच्छे से भून जाने पर कलर चेंज होने लगता है, दाल के आटे से घी अलग होता दिखता है और अच्छी महक भी आने लगेगी।

  3. 3

    आटा भून कर तैयार है (दाल भूनने में लगभग २० मिनट तक का समय लग जाता है)। दाल को प्याले में निकाल कर थोडा़ ठंडा होने देंगे।

  4. 4

    दाल के हल्का ठंडा होने पर इसमें कटे हुए काजू, इलायची पाउडर और चीनी बूरा डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    लड्डू बनाने के लिए मिश्रण तैयार हो चुका है। इसके लड्डू बनाकर थाली में रखते जाइए. काजू से लड्डूओं की गार्निश कर दीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abha Jaiswal
Abha Jaiswal @abha_27
पर
Prayagraj

Similar Recipes