मसूर दाल कटोरी खाकरा (रोस्टेड) (Masoor dal katori khakra recipe in Hindi)

savi bharati
savi bharati @cook_14035985

मसूर दाल कटोरी खाकरा (रोस्टेड) (Masoor dal katori khakra recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमसूर दाल
  2. 1 बड़ा चम्मचतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  6. 1 चम्मचबटर/घी
  7. 1/4 चम्मचआमचूर पाउडर
  8. 1 चम्मचबारीक कटा प्याज
  9. 1 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मसूर दाल को धो कर फैन के नीचे सूखा ले या तो कपड़े से पोचकर साफ कर ले।फिर मिक्सर में पाउडर बना लें।

  2. 2

    नमक और तेल डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें। गिले कपड़े से ढककर २० मिनिट रख दे।

  3. 3

    ओवन में २०० डिग्री पर १० मिनिट तक होने दे। मफिन मोल्ड को उल्टा करके तेल से ग्रीस करके पूरी जैसा बेलकर बाउल का आकार दे ऊपर से ब्रश से थोड़ा तेल लगा ले।पूरी ज्यादा पतली या ज्यादा मोटी ना हो वरना क्रैक आ सकते है।

  4. 4

    बाउल रेडी होने पर ठंडा होने दे फिर निकले।

  5. 5

    एक कटोरी में बटर ले उसमे चाट मसाला,मिर्च पाउडर,नमक,आमचूर पाउडर डालकर बाउल में लगा ले ।ऊपर से बारीक कटी प्याज़ और धनिया पत्ती से सजाएं।

  6. 6

    अगर आपके पास ओवन नहीं है तो आप तड़का देनेवाली बर्तन को उल्टा करके तेल लगाकर भी बना सकते है और ठंडा होने पर ही निकले।

  7. 7

    ये कटोरी कुरकुरी और टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
savi bharati
savi bharati @cook_14035985
पर

Similar Recipes