तगार वाले बेसन लड्डू (Tgar wale besan ladoo recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
8-10 लोग
  1. 2 कप (250 ग्राम)बेसन -
  2. 1 कप (250 ग्राम)चीनी -
  3. 1 कप (250ग्राम)घी -
  4. 1/4 कपखरबूजे के बीज -
  5. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर -
  6. 1जायफल -
  7. 3-4पिस्ते, कटे हुए

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    पैन में चीनी डाल कर इसमें ⅓ कप पानी डाल दीजिए और पैन को गैस पर रख दीजिए चीनी को पानी में घुलने तक पकाएं। चीनी के पानी में घुल जाने के बाद चाशनी को लगातार चलाते हुए सफेद होने तक और जमने वाली कंसीस्टेंसी तक पकाना है।चाशनी के सफेद हो जाने और जमने वाली कंसीस्टेंसी तक पक जाने पर घी डाल कर अच्छे से मिक्स कर दीजिए।घी डाल देने से तगार में डेले या गुठलियां नहीं बनती हैं।अब गैस बंद कर दीजिए और चाशनी को लगातार चलाते हुए ठंडा कीजिए तगार बन कर तैयार है।

  2. 2

    कढा़ई को गैस पर रखें इसमें आधे से ज्यादा घी डाल दीजिए और बाकी घी बचा लीजिए। बेसन को भी घी में डाल दीजिए और बेसन को धीमी आंच पर  लगातार चलाते हुए भून लीजिए। बेसन में अगर घी कम लग रहा हो तो बचे हुए घी में से थोड़ा घी बेसन में डाल कर मिक्स कर दीजिए। बेसन में अच्छी महक आने पर और बेसन के हल्का डार्क कलर होने तक बेसन को भूनना है.

  3. 3

    बेसन में से अच्छी महक और रंग भी डार्क हो जाए तो बेसन भून कर तैयार है।बेसन में बिलकुल थोड़ा सा पानी का छींटा डाल दीजिए।ऎसा करने से बेसन के कण फूल जाते हैं और बेसन में अच्छे दाने बन जाते हैं।बेसन को थोडा़ और भून लीजिए जिससे की बेसन का पानी खत्म हो जाए। गैस बंद कर दीजिए और बेसन को ओर 1-2 मिनिट लगातार चलाते रहें क्योंकि कढ़ाई अभी भी गरम है और बेसन सिक रहा है।बेसन को अच्छे से चलाने के बाद इसे अलग प्याले में निकाल लीजिए जिससे की बेसन जल्दी से हल्का ठंडा हो जाए।

  4. 4

    जब तक बेसन हल्का ठंडा होता है तब तक खरबूजे के बीज को हल्का फूलने तक भून लीजिए।

  5. 5

    बेसन का मिश्रण भी हल्का ठंडा होने पर, इसमें तगार डाल दीजिए।साथ ही इसमें खरबूजे के बीज, इलायची पाउडर, और जायफल को कद्दूकस करके इसमें मिला दीजिए और सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करते हुए मिला लीजिए।लड्डू बनाने के लिए मिश्रण तैयार है. मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण लेकर गोल-गोल लड्डू बना लीजिये। इस प्रकार हमारे बेसन के लड्डू बनकर तैयार हैं। इन्हे बीज और पिस्ते के साथ सजा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes