बूंदी के लड्डू

Nitu Kumari
Nitu Kumari @nitu1234
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 5छोटी इलायची
  4. 1/2 चम्मचपिस्ता और खरबूजे के बीज
  5. देसी घी तलने के लिए।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन को एक पतीला में थोड़ा -थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से घोल लेंगे। जब तक सारी गुठलियो खत्म नहीं हो जाए तब तक फेंटते रहेंगे।

  2. 2

    कराही घी डालकर गरम है। बेसन को अच्छी तरह से एक बार और फैंट ली जाना। कलछी को गरम घी के 6- 7 इंच ऊपर रखिये और कलछी के ऊपर चमचे से बेसन का घोल डालें। कलछी के छेदों से बेसन निकल कर कढ़ाई में गिरता है और गोल बूंदी बन जाती है, कढ़ाई में बहुत बूंदी आ जाय उतनी गिरा दिजिये, अब बूंदी को गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर हटा लीजिये। 

  3. 3

    सारी बूंदी इसी तरह से तल कर निकाल लेंगे।

  4. 4

    चाशनी बनाने के लिए किसी बर्तन में चीनी डाल लें, और पौना कप पानी डाल दें, चीनी को पानी में घुलने दें, चीनी पानी में घुलने के बाद 1-2 मिनिट तक चाशनी को पकने के बाद चाशनी को चैक करें।चमचे से चाशनी की गिराइये, चाशनी में से 1-2 तार बन जाता है तो चाशनी बन कर तैयार है। गैस बंद कर कृपया, लड्डू के लिए चाशनी तैयार है।

  5. 5

    बूंदी को आधे घंटे के लिए ढक कर रख दीजिए. आधे घंटे के बाद बूंदी को चैक कीजिए. बूंदी में चाशनी अच्छे से एब्जार्ब हो गई है, इसे मिक्स कर दीजिए और बूंदी के लड्डू बना लीजिए. इसके लिए हाथों पर थोड़ा सा घी लगाकर थोड़ी सी बूंदी या जितना बड़ा लड्डू बनाना चाहते हैं उसके हिसाब से उतनी बूंदी हाथ में उठा कर बना लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitu Kumari
Nitu Kumari @nitu1234
पर

Similar Recipes