सैंडविच बेसन वाले ब्रेड पकोडे (Sandwich besan wale bread pakode recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @cook_22665975
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8उबले आलू
  2. 5प्याज
  3. 50 ग्राममटर
  4. 100 ग्रामपनीर
  5. 2टमाटर
  6. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. स्वादानुसारहींग
  12. आवश्यकता अनुसारसेंक ने के लिए घी
  13. आवश्यकता अनुसारब्रेड
  14. 250 ग्रामबेसन
  15. 2 बड़े चम्मचअरारोट
  16. 3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले आलू को छीलके मसाला कर उस मे नमक लाल मिर्च पाउडर हरी मिर्च अमचूर पाउडर डाल दे फिर प्याज़ को काट ले अब एक कढाई में तेल डालकर गरम हो ने पर उस में हींग राई डालकर उस में प्याज़ फ्राई करें फिर उसमें आलू डालकर फ्राई करें फिर उस को दूसरे बर्तन में निकाल कर ठंडा हो ने दे

  2. 2

    अब एक बडे कटोरी मे बेसन अरारोट नमक पानी डालकर घोल तैयार कर ले

  3. 3

    अब दो ब्रेड लै अब एक ब्रेड पर आलू लगा ले फिर उस पर खट्टी चटनी लगाये

  4. 4

    फिर उस पर कटा टमाटर लगाये

  5. 5

    फिर उस के ऊपर पनीर और प्याज़ काट कर लगाये

  6. 6

    फिर उस पर एक ब्रेड लगा दे अब उस को बेसन के घोल में डालकर एक कढाई में तेल डालकर गरम हो ने पर ब्रेड को डालकर हल्का ही सेके

  7. 7

    अब इस को तिकोना काट ले फिर उस को कटा बाला हिस्सा बेसन डूबो कर फिर सेंके एक बार फिर काट कर फिर से सेके फिर ईसको खट्टी मीठी चटनी से सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @cook_22665975
पर

Similar Recipes