चावल इडली रेसिपी (chawal idli recipe)

Tiwàri Ràshmii
Tiwàri Ràshmii @cook_24389647
Gujarat

#bsc #loyalchef #2जून #मेरी पहली रसोई कॉन्टेस्ट
सॉफ्ट और स्पंजी इडली बनाने का आसान तरीक़ा ।बिना सोडा और बिना ईनो की हेल्दी इडली।

चावल इडली रेसिपी (chawal idli recipe)

#bsc #loyalchef #2जून #मेरी पहली रसोई कॉन्टेस्ट
सॉफ्ट और स्पंजी इडली बनाने का आसान तरीक़ा ।बिना सोडा और बिना ईनो की हेल्दी इडली।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-३० मिनट
२ आदमी
  1. 100ग्राम कच्चा चावल
  2. 25ग्राम उड़द दाल
  3. 1/2 टेबल स्पूननमक (अपने टेस्ट के हिसाब से)
  4. तेल (कोई भी खाना पकाने वाला)
  5. 1/2कप पानी

कुकिंग निर्देश

२०-३० मिनट
  1. 1

    पहले चावल और दाल को अच्छे से धोंकर २-३ घंटे के लिए भिंगो दे।जब अच्छे से पानी में फूल जाए तो उन्हें मिक्सी में या सिल पर आधा कप पानी डालकर महीन पीस लें ।

  2. 2

    अब इन्हें ढक कर रात भर के लिए या १०-१२ घंटे के लिए खमीर उठने तक छोड़ दें।अब इडली का घोल बनाने के लिए तैयार हैं।

  3. 3

    उसके बाद उसमें १/२ स्पून नमक मिलाएं और इडली के सांचो में भर दें। अब एक इडली स्टैंड में पानी गरम होने के लिए रख दें जब पानी खौलने लगे तो उसमें वो भरे हुए सांचो को रख दें और तेज़ आंच पर १० मिनट के लिए ढक के छोड़ दें ।

  4. 4

    दस मिनट बाद,अब एक चाकू को इडली के अंदर घुसा कर देखे अगर चाकू साफ निकलता हैं तो इसका मतलब है कि इडली पूरी तरह पक चुका हैं अब इडली को सांचो से ठंडा होने पर निकाल लें।अब आपकी इडली खाने के लिए तैयार हैं।

  5. 5

    नोट- घोल ज्यादा पतला ना रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tiwàri Ràshmii
Tiwàri Ràshmii @cook_24389647
पर
Gujarat

Similar Recipes