गोअन इडली सना (Goan idli sanna recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ebook2020
#state10
#Goa
सना एक प्रकार की इडली है जिसमें कोकोनट मिल्क यूज किया जाता है और यीस्ट मिलाकर इसके बैटर को फर्मेंटेशन के लिए रखा जाता है। लेकिन मैंने इसमें ईनो यूज किया है।

गोअन इडली सना (Goan idli sanna recipe in Hindi)

#ebook2020
#state10
#Goa
सना एक प्रकार की इडली है जिसमें कोकोनट मिल्क यूज किया जाता है और यीस्ट मिलाकर इसके बैटर को फर्मेंटेशन के लिए रखा जाता है। लेकिन मैंने इसमें ईनो यूज किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपस्प्लिट उड़द दाल
  3. 1/2 कपकोकोनट मिल्क
  4. 1/2 टी स्पूनसुगर
  5. 1/2 टी स्पून या स्वादानुसार नमक
  6. 1 टी स्पूनईनो फ्रूट नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और दाल को अच्छे से धोकर ४-५ घंटे के लिए भिगो दें।फिर मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर बारीक पीस लें।

  2. 2

    पिसी दाल चावल को मिलाकर इसमें कोकोनट मिल्क मिक्स करें। नमक और शुगरभी मिला दें।अगर टाइम हो तो १ घंटे के लिए धूप में रख दें।

  3. 3

    इसका बैटर रनी कन्सिसटेन्सी का होता है इसलिए इसे इडली मोल्ड में नहीं बनाते हैं। स्टीमर को पानी डालकर गरम होने रखें।

  4. 4

    कटोरियों को ग्रीस करें और बनाते समय बैटर में ईनो डालकर अच्छे से मिक्स करें और कटोरियों में डालकर १५-२० मिनट तक स्टीम करें।

  5. 5

    टूथपिक डालकर चेक करें अगर टूथ पिक साफ है तो इडली रेडी है। ठंडा होने पर डिमोल्ड करें और सर्व करें।

  6. 6

    मैंने इसे कोकोनट रसम के साथ सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes