सेट डोसा (Set dosa recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

6-7 सर्विंग
  1. 1/2 कपधुली उड़द दाल
  2. 2 कपचावल
  3. 1 कपपोहा
  4. 1 छोटी चम्मचमेथी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. आवश्यकता अनुसारपानी
  7. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और दाल को अलग अलग पानी में 6-7घंटे के लिए भिगो देते हैं। दाल में मेथी भी डाल देते हैं। बाद में मिक्सर में दाल को थोड़े पानी के साथ महीन पीस लेते हैं। फिर चावल को पीसते हैं, चावल में ही पीसते समय 1कप पोहा धोकर मिला देते हैं। पिसी हुई दाल में पिसे हुए चावल और पोहे का मिश्रण मिला देते हैं। इसमें नमक मिलाकर ढककर 7-8घंटे के लिए रख देते हैं, इससे घोल अच्छी तरह फूल जाता है।

  2. 2

    खमीर उठने पर घोल गाढ़ा हो जाता है इसलिए इसमें पानी मिला लें। अब एक तवा गर्म कर इस पर थोड़ा तेल फैला दें और टिस्सु पेपर से पोंछ दें. अब चमचे से घोल लेकर तवे पर डालकर मोटा फैलाएं और डोसे के किनारों पर थोड़ा तेल डालकर ढककर पकाएं अब डोसे को पलटकर गुलाबी होने तक पकाएं और प्लेट में रखकर सांबर और नारियल चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes