टूटीफूटी सूजी केक

Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628

केक बच्चों का फेवरेट रहता हैं।
#rasoi #bsc

टूटीफूटी सूजी केक

केक बच्चों का फेवरेट रहता हैं।
#rasoi #bsc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपफेश दही
  3. 1 कपचीनी
  4. 3 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1/4 चम्मचवनीला एसेंस
  8. 3 चम्मचटूटी फुटी
  9. 1 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक मिक्सी जार में दही और तेल लेकर ग्रेण्ड करें। अब उसमे पिसी चीनी डालकर पिसें।

  2. 2

    एक बॉउल में रवा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा डालकर दो बार छान लें।

  3. 3

    लिक्वीड पार्ट को ड्राई वाले बॉउल में डालकर और जरूरत के अनुसार मिल्क मिलाकर एक ही डाइरेक्शन में फेटेगें और आधा घंटे के लिए रख देगे।

  4. 4

    कुकर की रिंग और सिटी निकाल कर उसमें नमक डालकर उस पर स्टेण्ड रखकर उसे 10मिनट प्री हीट करेगे।

  5. 5

    सूजी फूलती है तो उसमें और मिल्क एड करेगें और 2 चम्मच टूटीफूटी को एक चम्मच मेदे मे कोडेट करेगे और बेटर मे मिला देगें।

  6. 6

    केक टीन को तेल से ग्रीस कर उसे मेदे से कोड करेगे और बेटर डाल देगे और ऊपर से टूटी फ्रूटी से गार्निश करेगे और कुकर मे 40 मिनट के लिए रख देगे।

  7. 7

    चेक करेगे अगर निफ क्लीयर निकले तो हमारा केक बन चूका हैं। ठंडा होने पर उसे टीन से अलग करेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628
पर

Similar Recipes