शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसुझी
  2. 3 कटोरीपानी
  3. 1प्याज
  4. 1हरी
  5. 5-6कडी पता
  6. 1 चम्मचमुगफली के दाने
  7. 1 चम्मचउड़द की दाल
  8. 1 चम्मचचना दाल
  9. 1 चम्मचराई
  10. नमक स्वाद अनुसार तेल
  11. हरा धनिया ऊपर से सजा ने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कडाही में सुझी को 5-7 मिनट तक सिम गैस पर सेक ले और एक प्लेट में निकल कर रखें।

  2. 2

    अब कडाही में तेल गरम कर के राई डालें कड़ी पता डालें तिडकते ही बारीक कटी हुई हरी मिर्च उड़द की दाल चना दाल और मुगफली के दाने डाल कर मिला ले अब इस को 3-4 मिनट तक पकाए ।

  3. 3

    अब पयाज को बारीक काट कर डालें और मिला ले अब इस को हल्का सुनेहरा होने के बाद पानी डाल कर नमक डालें ।

  4. 4

    अब सुझी डाल कर चलाते रहे और फिर पानी सुख जाएँ तो गैस सिम कर के हरा धनिया डाल कर 2 मिनट तक रख दे फिर गैस बंद कर ले और तयार हैं स्वादिष्ट गरमा गरम उपमा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes