भिंडी और तुरई के बेसन पकौड़े (Bhindi aur turai ke besan pakodi recipe in Hindi)

Jasmin Motta _ #BeingMotta
Jasmin Motta _ #BeingMotta @cook_12567865
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1 टेबल स्पूनचावल का आटा
  3. 1 टेबल स्पूनअदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  4. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. चुटकी हींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 टी स्पूनसोडा
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  9. 10-12भिंडी
  10. 20स्लाइस / फांक तुरई के
  11. आवश्यकता अनुसारसाथ में परसों के लिए हरी धनिया की चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक मिश्रण बोउल में बेसन और चावल का आटा डालकर उसे में अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हींग और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और पानी डालकर पकौड़े का घोल बनाएं।

  2. 2

    भिंडी के डंडे काटे और लंबे दो टुकड़े करके अंदर से बीज का भाग निकल लें। सभी भिंडी के फांकें इसी तरह से तैयार करें।

  3. 3

    तुरई के छीलकर,स्लाइसर से गोल फांक काटे।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गरम करने रखें। बेसन का घोल में सोडा डालकर अच्छी तरह से फैंट लें। भिंडी के फांकें १-१ बेसन घोल में डुबोकर,गरम तेल में डालकर मध्यम आंच पर पलटते हुए सुनेहरा कुरकुरे होने तक तलें। इसी तरह सभी भिंडी के पकौड़े बनाएं।

  5. 5

    तुरई के गोल फांक भी १-१ करके, गरम तेल में,एक साथ ६-८ डालकर, पलटते हुए सुनेहरा कुरकुरे होने तक तलें। इसी तरह सभी तुरई पकौड़े बनाएं।

  6. 6

    स्वादिष्ट गरमागरम भिंडी और तुरई पकौड़े, हरी धनिया की चटनी के साथ परोसें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jasmin Motta _ #BeingMotta
पर

Similar Recipes