बेसन का सेब (Besan Ka Seb recipe in Hindi)

Monali Mittal
Monali Mittal @cook_21694325
Kaimganj
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलो बेसन
  2. 1,1/2 चम्मच नमक
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचपिसी काली मिर्च पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में बेसन ले उसमे नमक,अजवाइन, हींग और काली मिर्च मिलाएं, अब 3-4 चम्मच तेल डाल दें और अच्छे से मिला लें।

  2. 2

    अब पानी डालकर एक टाइट घोल तैयार कर ले।

  3. 3

    एक कढाई मे तेल गरम करने रखें।

  4. 4

    सेब वाली मशीन में भर ले।

  5. 5

    तेल अच्छे से गर्म होने पर मशीन से घुमाते हुए डाले इसे सिकने बस 5मिनट लगते हैं अलटते पलटते सेकिये

  6. 6

    अब इसे निकालकर छलनी मे कर ले जिससे तेल अच्छे से निचुड़ जाए।

  7. 7

    ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर मे रखें और कभी भी शाम की चाय के साथ हलकी भूख मे सरव करें या इस गर्मी के मौसम में बेहद पसंद आने वाली लइ्या मे मिला सकते हैं बहुत ही टेस्टी लगती हैं।

  8. 8

    धन्यवाद रेसिपी पसंद आई हो तो लाइक और कमेंट जरूर करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Mittal
Monali Mittal @cook_21694325
पर
Kaimganj
like to cook different and tasty
और पढ़ें

Similar Recipes