अरहर दाल का पोहा (Arhar dal ka poha recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

#VN
आइये बनाते है कुछ नया और अनोखा जो स्वाद और पोष्टिकता से भरपूर है । जैसा कि हम जानते है कि आजकल के बच्चों को दाल खाना पसंद नही होता , तो हम कुछ ऐसा बनाएंगे जिसे बच्चे स्वाद से खाए और उन्हें पोष्टिकता भरपूर मिले ।

अरहर दाल का पोहा (Arhar dal ka poha recipe in Hindi)

#VN
आइये बनाते है कुछ नया और अनोखा जो स्वाद और पोष्टिकता से भरपूर है । जैसा कि हम जानते है कि आजकल के बच्चों को दाल खाना पसंद नही होता , तो हम कुछ ऐसा बनाएंगे जिसे बच्चे स्वाद से खाए और उन्हें पोष्टिकता भरपूर मिले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राम अरहर की दाल
  2. 4बड़े प्याज़
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1नींबू
  6. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  7. 1 छोटी चम्मचपिसी लाल मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मचजीरा
  9. 2 चुटकीहींग
  10. 1 छोटी चम्मचआमचूर पाउडर
  11. 2 चम्मचसरसो का तेल
  12. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसार सजाने के लिए कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    सबसे पहले दाल को 7 -8 घंटे के लिए भीगने दे ।

  2. 2

    दाल को साफ पानी से अच्छी तरह से धो ले । फिर उसे ग्राइंडर में अदरक और हरी मिर्च के साथ पीस ले ।

  3. 3

    पिसे हुए बैटर में हल्का सा नमक डालकर छोटी छोटी गोलियां बनाकर स्टीम कर ले । ठंडा होने पर उसे हाथ से मसाला कर चूर बना ले ।

  4. 4

    कड़ाई में तेल गरम करे उसमे हींग,जीरा डाल दे । फिर कटी हुई हरी मिर्च और प्याज़ डाल दे । हल्का लाल होने पर उसमे हल्दी डाल दे । फिर दाल का चूरा डाल दे । अब नमक, पिसी लाल मिर्च डालकर 5 मिनट भून लें ।ऊपर से आमचूर पाउडर,चाट मसाला और नींबू का रस डाले । हरा धनिया डालकर सजाए ।

  5. 5

    लीजिये आपका स्वादिष्ट दाल का पोहा तैयार है -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes