मशरूम मसाला (Mushroom masala recipe in hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#Subz
एक ही सब्जी को न जाने हमसब कितने अलग अलग तरीके से बनाते रहते हैं। कभी कभी तो एक ही रेसीपी बनाने पर भी स्वाद में बदलाब लगता है। मेरे साथ तो ऐसा बहुत बार होता है। और यह जरूरी भी है, तभी तो हम कुछ नया सीखने की जिज्ञासा भी रखते हैं। मशरूम की सब्जी हमारे परिवार में सबको बहुत पसंद है इसलिए जब भी पास के सब्जी वाले के पास ताजा आती है हम जरूर लाते हैं। कभी मशरूम मटर, तो कभी कड़ाही मुशरूम तो कभी सिर्फ मशरूम मसाला इत्यादि , ऐसी भिन्न भिन्न रेसिपीज अलग अलग सामग्री के साथ बनाते ही रहते हैं। आज मैं मशरूम मसाला की रेसीपी अलग ढंग की बता रही हूं जो आसानी से बनाया जा सकता है।

मशरूम मसाला (Mushroom masala recipe in hindi)

#Subz
एक ही सब्जी को न जाने हमसब कितने अलग अलग तरीके से बनाते रहते हैं। कभी कभी तो एक ही रेसीपी बनाने पर भी स्वाद में बदलाब लगता है। मेरे साथ तो ऐसा बहुत बार होता है। और यह जरूरी भी है, तभी तो हम कुछ नया सीखने की जिज्ञासा भी रखते हैं। मशरूम की सब्जी हमारे परिवार में सबको बहुत पसंद है इसलिए जब भी पास के सब्जी वाले के पास ताजा आती है हम जरूर लाते हैं। कभी मशरूम मटर, तो कभी कड़ाही मुशरूम तो कभी सिर्फ मशरूम मसाला इत्यादि , ऐसी भिन्न भिन्न रेसिपीज अलग अलग सामग्री के साथ बनाते ही रहते हैं। आज मैं मशरूम मसाला की रेसीपी अलग ढंग की बता रही हूं जो आसानी से बनाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट्स
4 लोगों के लिए
  1. 200 ग्राममशरूम कटे हुए
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1/2 कपटोमाटो प्युरी/ टमाटर की प्यूरी
  4. 1 इंचअदरक का पेस्ट
  5. 4+4 लहसुन की कलियां का पेस्ट
  6. 1/2 छोटी चम्मच राई
  7. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  8. 9-10करी पत्ता
  9. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  10. 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1सूखी लाल मिर्च
  14. 1/2 tbspतेल
  15. 1 छोटी चम्मच बटर
  16. 1/2 छोटी चम्मच नींबू का रस
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनट्स
  1. 1

    एक कड़ाही में तेल गरम करें। राई, जीरा, कढ़ी पत्ता और हरी मिर्च डालकर फूटने दें। प्याज डालें, अदरक, और लहुसुन(४ कलियां) का पेस्ट डालें। मिलाते हुए भूनें। ढककर कम आंच पर दो मिनट पकने दें।

  2. 2

    टोमाटोप्युरी, मशरूम, धनिया पाउडर, गरम मसाला, हल्दी और नमक डालें, ढककर ४-५ मिनट मध्यम आंच पर पकाएं। ढक्कन हटाकर मिलाएं।

  3. 3

    एक तड़का पैन में बटर गरम करें। सूखी लाल मिर्च, ३-४ करी पत्ते, ४ लहसुन की कलियां का पेस्ट, डालकर तड़का सब्जी पर लगाएं। अच्छे से सब्जी मिलाएं ३ मिनट कम आंच पर पकाएं। गैस बंद कर दें। अगर ग्रेवी सूखी लगे तो पानी मिला सकते हैं।

  4. 4

    ऊपर से काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और धनिया पत्ता डालकर गरम गरम रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes