मशरूम मटर मसाला

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#cheffeb
#week3
मशरूम मटर मसाला बहुत ही टेस्टी और लाजवाब सब्जी बनती है। बच्चे बड़े सभी बहुत ही पसंद के साथ मशरूम की सब्जी को खाते हैं और इसे बनाना भी बहुत आसान है बहुत ही कम सामग्री के साथ बनकर तैयार हो जाती है और खाने में बहुत ही लजीज लगती है।

मशरूम मटर मसाला

#cheffeb
#week3
मशरूम मटर मसाला बहुत ही टेस्टी और लाजवाब सब्जी बनती है। बच्चे बड़े सभी बहुत ही पसंद के साथ मशरूम की सब्जी को खाते हैं और इसे बनाना भी बहुत आसान है बहुत ही कम सामग्री के साथ बनकर तैयार हो जाती है और खाने में बहुत ही लजीज लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 300 ग्राममशरूम
  2. 1/2 किलो हरा मटर के दाने
  3. 2-3टमाटर काटे हुए
  4. 3-4प्याज रफेली कटे हुए
  5. 3-4हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1शिमला मिर्च कटा हुआ
  7. 3-4 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. तेल आवश्यकता अनुसार
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1,2तेज पत्ता
  14. 2हरी इलायची
  15. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एक जगह कर लेंगे

  2. 2

    मशरूम को धोकर उसे दो-दो टुकड़ों में काट लेंगे साथ ही प्याज़ टमाटर शिमला मिर्च को भी रफेली काट लेंगे। एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करेंगे

  3. 3

    उसमें कटे हुए प्याज़ टमाटर हरी मिर्च अदरक और लहसुन की कलियां को डालकर टमाटर के गलने तक उसे पका लेंगे।

  4. 4

    जब टमाटर गल जाए तो सब्जियों को निकाल कर थोड़ी देर ठंडा कर लेंगे और फिर मिक्सी जर में डालकर ग्राइंड करके एक फाइन पेस्ट बनाकर तैयार कर लेंगे वापस से कढ़ाई में थोड़ा तेल डालकर हम शिमला मिर्च को भी 2 मिनट के लिए सौते कर लेंगे।

  5. 5

    अब कढ़ाई में तैयार सब्जियों का पेस्ट डालकर उसमें नमक हल्दी मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालकर मसाले को अच्छी तरह से तेल छोड़ने तक भुनेंगे। जब मसाला अच्छे से भूल जाए तब हम उसमें मटर के दाने डालकर मटर को मसाले के साथ अच्छे से भुनेंगे।

  6. 6

    अब उसमें शिमला मिर्च डालकर मिला लेंगे थोड़ी देर मटर को मसाले के साथ भूनने के बाद हम उसमें थोड़ा सा पानी डालकर उबाल आने देंगे जब पानी में उबाल आ जाए तब हम उसमें कटे हुए मशरूम को डालकर अच्छे से मशरूम के थोड़ा गल जाने तक और मटर के दाने भी गल जाए इतना सब्जी को ढक कर पका लेंगे ।

  7. 7

    जब सब्जी अच्छे से पक जाए तब हम उसमें लास्ट में गरम मसाला डालकर गैस ऑफ कर देंगे ।

  8. 8

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी मशरूम मटर मसाला जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।

  9. 9

    मशरूम मटर मसाला घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद के साथ खाते हैं।

  10. 10

    इसे रोटी पराठे या नान के साथ गरम-गरम सर्व करें यह खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी बनती है।

  11. 11
  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

कमैंट्स (7)

Similar Recipes