भरवा करेला विद मुठिया (Bharwan karela with Muthiya recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

#subz
#VN
ये रेसिपी मैने अपनी सासू माँ से सीखी थी ।ये एक तरह की सब्ज़ी है और मुठिया चाय के साथ खाने वाला नाश्ता है । दोनों एक साथ पकाए जाते है और ये बहुत ही स्वादिष्ट होते है।

भरवा करेला विद मुठिया (Bharwan karela with Muthiya recipe in Hindi)

#subz
#VN
ये रेसिपी मैने अपनी सासू माँ से सीखी थी ।ये एक तरह की सब्ज़ी है और मुठिया चाय के साथ खाने वाला नाश्ता है । दोनों एक साथ पकाए जाते है और ये बहुत ही स्वादिष्ट होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकरेला
  2. 2 चम्मचसौफ
  3. 3 चम्मचकाली सरसो के दाने
  4. 1 चम्मचज़ीरा
  5. 1 चम्मचज़ीरा
  6. 1कच्चा आम
  7. 4बड़े प्याज़
  8. 100 ग्रामबेसन
  9. 1 चम्मचहल्दी
  10. 4 चम्मचसरसो का तेल
  11. 1/4 चम्मचकलौंजी
  12. 10दाने मेथी
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेलो को तराच ले और थोड़ा हल्दी नमक लगाकर 20 मिनट के लिए रख दे।

  2. 2

    सारे खड़े मसलों को हल्का सा भून कर पीस लें । प्याज़ पीस ले । कच्चे आम को कद्दूकस कर ले । इन सारी चीज़ों को एक साथ मिला कर नमक और हल्दी डाल लें ।

  3. 3

    करेले को हल्के हाथों से दबाकर निचोड़ लें । बीच से फाड़कर मसाला भरे और एक एक करेले को धागे से लपेट दे। बचे हुए मसाले में बेसन मिलाकर और थोड़ा सरसो का तेल डालकर सान ले। पानी न मिलाए । मसाले में जितना बेसन सन पाए उतना ही साने ।

  4. 4

    अब बेसन की हाथोँ से छोटी- छोटी मुठिया बनाये । कड़ाई में तेल डाले हल्का गरम होने पर नीचे करेले रख दे ऊपर से मुठिया रख दे। धीमी आंच पर ढक कर 30 मिनट पकाए ।

  5. 5

    ध्यान रहे इसको बीच -बीच मे चलाते रहे नही तो मुठिया जल जाएगी । अब मुठिया को करेले से अलग कर ले और नाश्ते में हरी चटनी के साथ इंजॉय करे। लीजिये आपका स्वादिष्ट भरवा करेला और मुठिया दोनो तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes