बन्डा की सब्जी (Banda ki sabji recipe in Hindi)

Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 30 मिनट
3 से चार लोग
  1. 1/2 किलो बन्दा
  2. 1मिडियम प्याज़
  3. 20-25लहसुन की कलियां
  4. 4-5सूखी लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर या घर में बना आम का अचार
  6. 2 बड़ा चम्मच पीला सरसो
  7. 1 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  8. 10-12मेथी के दाने
  9. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  10. 1 /2 छोटा चम्मच अजवाइन
  11. 4-5लौंग
  12. 1 छोटी कटोरीसरसो का तेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 से 30 मिनट
  1. 1

    पहले बन्दा को छीलकर उसके छोटे छोटे पीस कर के धुलकर थोड़ा सूखा कर फ्राई करके अलग करेंगे । फिर मिक्सर में पीले सरसो को ग्राइंड कर के उसमे कटे प्याज़, लहसुन की कलियां, अजवाइन, गर्म मसाला, हल्दी पाउडर, सूखी लाल मिर्च, अमचूर डालकर ग्राइंड करेंगे। फिर गैस पर कुकर गरम कर के उसमे तेल डालकर गरम कर के साबुत लौंग, मेथी के दाने डालकर तडका लगा कर ग्राइंड किए हुए सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाकर पकाएंगे जबतक मसाले तेल ना छोड़ दे।

  2. 2

    फिर उसमे टमाटर डालकर अच्छी तरह पकाइएंगे फिर उसमे सब्जियों को डालकर नमक स्वादानुसार मिलाकर पानी डालकर कुकर को बंद करदेंग।

  3. 3

    5 से 6 सीटी लगाकर गरमा गरम जीरा राइस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
पर
Mumbai
मुझे कुकिंग करना अच्छा लगता है
और पढ़ें

कमैंट्स (9)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
बन्डा कया है ,कोन सी सब्जी हे. pl pic bheje .samajh m nahi aaye .

Similar Recipes