वेज ब्रेड पॉकेट (veg bread pocket recipe in Hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi

#child
Post6

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 छोटाशिमला मिर्च बारीक कटा
  2. 1गाजर बारीक कटा
  3. 1प्याज बारीक कटा
  4. आवश्यकता अनुसारबींस की फलियां बारीक कटी
  5. 2 चम्मच कॉर्न
  6. 2 चम्मचहरे मटर
  7. 1 बड़ा चम्मचपिज़्ज़ा पास्ता सॉस
  8. 1 छोटा चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1/2 चम्मचहर्ब्स
  10. 1 छोटा चम्मचचिली सॉस
  11. 4-5 ब्रेड स्लाइस
  12. 2 चम्मचमैदा
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    हरी सब्जियों को बारीक काट लें। कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर सारी सब्जियां डालकर दो-तीन मिनट भूनें ।उसमें पिज़्ज़ा पास्ता सॉस, टमाटर सॉस, चिली सॉस, हर्ब्स थोड़ा सा नमक डालकर दो-तीन मिनट भूनें ।

  2. 2

    सब्जियां भून जाने पर गैस बंद कर दें। और सब्जियों को ठंडा होने रख दें । मेरे पास बहुत थोड़ा सा पनीर था मैंने वह भी इसमें डाल दिया है।आप चाहें तो चीज़ भी डाल सकते हैं । अब दो चम्मच मैदा में पानी और थोड़ा सा नमक डालकर गाढ़ा घोल बना लें ।ब्रेड के स्लाइस को थोड़ा सा बेलन से बेल लें । उसकी चारों तरफ मैदे का घोल लगा लें ।सब्जियां रखकर ब्रेड को रोल कर दें ।अच्छी तरह उसके किनारों को दबा दें।

  3. 3

    सभी ब्रेड इसी तरह तैयार कर लें ।कढ़ाई में तेल गर्म कर ब्रेड के पॉकेट डालकर सुनहरा होने तक तल लें। गरमा गरम सॉस या चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes