ब्राउनी (Brownie recipe in Hindi)

Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_24773766

#PJ

शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 mnt
4 - 5 सर्विंग
  1. गीली सामग्री
  2. 1 कपगुनगुना दूध
  3. 1 टेबल स्पूनसिरका
  4. 4 टेबल स्पूनखाने का तेल
  5. 1 टीस्पूनवेनीला एसेंस
  6. सूखी सामग्री
  7. 1 कपआटा
  8. 1 कपपिसी शक्कर
  9. 2 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  10. 1 टीस्पूनकॉफी पाउडर
  11. 1 टीस्पूनसोडा
  12. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

30-40 mnt
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गरम करके उसमें सिरका डाले.जिससे वह फट जाये । अब उसमें तेल व एसेंस डाले एक तरफ रख दें ।

  2. 2

    दूसरे बर्तन में आटा,शक्कर,कोकोआ पाउडर, कॉफी पाउडर, सोडा, नमक को एक छन्नी से छान लें

  3. 3

    ओ टी जी को 180 ॰ पर प्री हीट कर ले । एक केक मोल्ड को ग्रीस करके रख ले । अब गीले व सूखी सामग्री को एक सा मिला ले । बेटर में गुठली नहीं पड़े इसका ध्यान रखें । बेटर को मोल्ड में डाल कर बेक होने के लिए रख दे। 30 मिनट बाद ब्राउनी को चाकू से चेक करें। यदि चाकू साफ निकला तो ब्राउनी बेक हो गयी है । नहीं तो 10 मिनट और बेक होने दें। आपकी चॉकलेट ब्राउनी तैयार हैं। चाहे तो चॉकलेट सॉस को गर्म करके डाल कर खायें या आइसिंग करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhuri Jain
Madhuri Jain @cook_24773766
पर

Similar Recipes