इन्सटेन्ट पेड़ा (Instant Peda recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#child
#post2
ये पेड़ा किस से बनाया है ! बहुत ही स्वादिष्ट मिनट में खत्म होगा और बनाना भी आसान न। गैस जलाने की जररूत न ओवन में करने को न मिल्क पाउडर न मावा न कंडेंस्ड मिल्क 5 मिंट में बस बच्चे मांगे कुछ कहेंगे को तोह फटफट तैयार हो जाएगा बच्चों को मीठा भी पसंद है तो बनाने चलते है सुपर टेस्टी मलाईदार पेड़ा. बनाने में भी बहुत मज़ा आएगा.!

इन्सटेन्ट पेड़ा (Instant Peda recipe in Hindi)

#child
#post2
ये पेड़ा किस से बनाया है ! बहुत ही स्वादिष्ट मिनट में खत्म होगा और बनाना भी आसान न। गैस जलाने की जररूत न ओवन में करने को न मिल्क पाउडर न मावा न कंडेंस्ड मिल्क 5 मिंट में बस बच्चे मांगे कुछ कहेंगे को तोह फटफट तैयार हो जाएगा बच्चों को मीठा भी पसंद है तो बनाने चलते है सुपर टेस्टी मलाईदार पेड़ा. बनाने में भी बहुत मज़ा आएगा.!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिंट
3 सर्विंग
  1. 2 पैकेट ग्लोकोस बिस्कियूट्स
  2. आवश्यकताअनुसारचोको चिप्स
  3. 2 बड़े चमच चींनी पिसी हुई
  4. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1-2चम्मच घी
  6. 4- 5 बड़े चम्मचदूध
  7. 1 बड़ा चम्मचसूखा नारियल बुरादा

कुकिंग निर्देश

10 मिंट
  1. 1

    बिसकिट्स को तोड़ कर मिक्सि में पीस ले और छान लें ताकि को पीस तरह जाए! अब इस को एक बाउल में निकाल ले! छान कर!

  2. 2

    अब इस मे चींनी इलायची पाउडर मिलाये सूखा नारियल बुरअदाऔर दूध से अचे से गोंद ले आए 1चम्मचघी डाल ताकि चिपकेगा नही औरचमक भी आ जायेगी?2 मिंट एक साइड पेर कवर कर र्छोड़ दे!

  3. 3

    अब नींबूसाइज जितना पेड़ा ले और गोल कर उसके बीच मेंचोको चिप्स से सजायेऔर परोसे! बच्चों को तोह क्या बड़े भी ले भागेयेगे ! अनंदले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes