मावा ब्रेड रोल (Mawa bread roll recipe in hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#sweetdish
एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी, आप इसे घर में बची हुई मिठाइयों से भी बना सकती हैं। यह देखने में भी बहुत सुंदर लगती है और इसका स्वाद भी सबके मन को ही भाता है।

मावा ब्रेड रोल (Mawa bread roll recipe in hindi)

#sweetdish
एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी, आप इसे घर में बची हुई मिठाइयों से भी बना सकती हैं। यह देखने में भी बहुत सुंदर लगती है और इसका स्वाद भी सबके मन को ही भाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मि
4 सर्विंग
  1. 6पीस ब्रेड
  2. 2 बड़े चम्मचमावा
  3. आवश्यकता अनुसारबारीक कटी मेवा
  4. 2 चम्मचपिसी हुई चीनी
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 4 चम्मचपोस्ता दाना
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए देसी घी या तेल

कुकिंग निर्देश

30मि
  1. 1

    मावा गैस पर हल्का भून लें। उसके बाद उसमें चीनी और सूखा मेवा मिला दें।

  2. 2

    बेड के पीस को बीच से काटे, अगर चाहे तो साइड्स भी निकाल सकते हैं।

  3. 3

    अब एक बर्तन में पानी लेकर ब्रेड को उस में भिगो कर, हथेली पर रखकर दबाकर अच्छी तरह पानी निकाल दें, यहां आप पानी की जगह दूध का भी प्रयोग कर सकते हैं।

  4. 4

    अब ब्रेड के इस पीस में थोड़ा सा मावा रखें और इसे अच्छी तरह बंद करते हुए आकार दें।

  5. 5

    एक प्लेट में पोस्ता के दाने रखें, और इन तैयार रोल्स को उसमें अच्छी तरह लपेट दें।

  6. 6

    अब एक कढ़ाई में अपनी इच्छा अनुसार देशी घी या रिफाइंड गर्म करें और मध्यम आंच पर इन रोल्स को तलें।

  7. 7

    स्वादिष्ट मीठे ब्रेड रोल्स तैयार है। आप बनाएंगे तो यकीनन सबको बहुत पसंद आएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes