हलवाई स्टाइल चना दाल की पराठे (Halwai Style chana dal ke parathe recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#PCW #weekend4पराठा :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल परांठे बनाई हैं। ऐसे परांठे की बात हो तो, सबसे पहले आलू की परांठे ही जेहन में आती हैं । पर वजन बढ़ाने के साथ-साथ कैलोस्ट्रोल को भी बढ़ाती है। लेकीन चना की दाल प्रोटीन की सबसे बड़ी स्रोत है साथ ही कमजोरी दुर करने में सहायक होती है ।फाईबर की मात्रा पर्याप्त होने के कारण पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। और सबसे खास बात यह है कि इमुनिटी बढ़ाने में मदद करता। इस लिए मै हमेशा अपने परिवार को सप्ताह में दो बार चना दाल की परांठे या पूरन पोली ,पुड़ी बना कर खिलाती हु। जब चने की दाल में हींग की बघार लगतीं हैं तों बहुत अच्छी खुशबू और स्वाद आती है। जो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

हलवाई स्टाइल चना दाल की पराठे (Halwai Style chana dal ke parathe recipe in hindi)

#PCW #weekend4पराठा :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल परांठे बनाई हैं। ऐसे परांठे की बात हो तो, सबसे पहले आलू की परांठे ही जेहन में आती हैं । पर वजन बढ़ाने के साथ-साथ कैलोस्ट्रोल को भी बढ़ाती है। लेकीन चना की दाल प्रोटीन की सबसे बड़ी स्रोत है साथ ही कमजोरी दुर करने में सहायक होती है ।फाईबर की मात्रा पर्याप्त होने के कारण पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। और सबसे खास बात यह है कि इमुनिटी बढ़ाने में मदद करता। इस लिए मै हमेशा अपने परिवार को सप्ताह में दो बार चना दाल की परांठे या पूरन पोली ,पुड़ी बना कर खिलाती हु। जब चने की दाल में हींग की बघार लगतीं हैं तों बहुत अच्छी खुशबू और स्वाद आती है। जो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 2 कपचने की दाल
  2. 1 चम्मचजीरा साबुत
  3. 1 छोटी चम्मचहींग
  4. 2 चम्मचअजवाइन और मंगरैला
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचगोल्की पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  12. आवश्यकता अनुसारसरसों का तेल
  13. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचघिसा हुआ अदरक
  15. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड ऑयल
  16. आवश्यकता अनुसारगूंथा हुआ आटा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को धो कर पानी में भीगो लें। फुल जाने के बाद,हल्दी डालकर उबालें।

  2. 2

    अब ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें और पेस्ट बना लें।
    अब कराही में सरसों का तेल गर्म करें और जीरा और हींग डाले।

  3. 3

    अब जीरा के चटकने के बाद, मसाले डाले, अब पिसा हुआ चने की दाल डाल कर पुरा पानी सुखने तक भूने लो फ्लेम में।

  4. 4

    जब पूरी तरह से सुख जाए,तब किसी दुसरे बर्तन में निकाल ले और कटी हुई धनिया,मिर्च और,अजवाइन डाले।

  5. 5

    अब गेहूं की आटा को मुलायम डो तैयार कर लें।अब मीडियम आकार की लोई बना कर, उसमें दाल की मिश्रण को भर कर हल्की हाथों से बेल ले और लो टू मीडियम फलेम में सेंक ले।

  6. 6

    अब पलट कर कर दूसरे तरफ से सेंक ले। अब चम्मच की सहायता से आवस्यकता अनुसार रिफाइंड ऑयल लगा कर सुनहरा होने दें।

  7. 7

    अब सभी दाल की परांठे इस तरह से तैयार कर लें फिर मनचाही भाजी के साथ गरमा गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes