वेजिटेबल पुलाव (Vegetable pulao recipe in hindi)

Deepa Rani
Deepa Rani @cook_23335965
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 2 चम्मचतेल/घी
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 2 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  5. 1तेजपत्ता
  6. 2काली मिर्च
  7. 2लॉन
  8. 1इलीची
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 6-7लहसुन की कली
  11. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  12. 2हरी मिर्च
  13. आवश्यकतानुसार काजू किशमिश
  14. 2प्याज़ (स्लाइस मे कटा हुआ)
  15. आवश्यकतानुसार सब्जियां (छोटे टुकरो मे कटी हुई)
  16. 1/2 कपसोयाबिन (गरम पानी मे नमक डाल कर उबाला हुआ)
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 1 बड़ी चम्मच गरम मसाला
  19. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचनींबू का रस
  21. 3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम दो कब चावल को धोकर रख लेंगे और सब्जी काट लेंगे।

  2. 2

    अब कुकर में दो बड़े चम्मच घी आधा चम्मच जीरा, 2 इंच दालचीनी का टुकड़ा,एक तेजपत्ता इलायची, 2 काली मिर्च, 2लौंग डालकर उसे एक बार चला लेंगे।अब इसमें अदरक, लहसुन और मिर्च का पेस्ट डाल कर 30 सेकंड भुन कर उस में उसमें स्लाइस किए हुए प्याज़ को डालकर भूरा होने तक भुन लेंगे।

  3. 3

    अब हम कुकर में कटी हुई सब्जियां, काजू और किशमिश डालकर 2 मिनट के लिए भुन लेंगे।

  4. 4

    अब सब्जी में नमक, हल्दी, गरम मसाला धनिया पाउडर डालकर मसले को अच्छे से भुन लेंगे।

  5. 5

    अब धुले हुए चावल को कुकर में डाल कर एक बार चला लेंगे और इसमें 3 कप पानी डालेंगे।

  6. 6

    अब इसमें नमक एक चम्मच नींबू का रस डालकर कुकर बंद कर देंगे। और 3 सिटी आने तक पका लेंगे।

  7. 7

    ठंडा होने के बाद हम कुकर को खोलेंगे।

  8. 8

    हमारा वेजिटेबल पुलाव बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rani
Deepa Rani @cook_23335965
पर

Similar Recipes