व्हाइट मटर की सब्जी(white matar ki sabji ki recipe in Hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#august #time
जब कभी ऐसा होता हैंकि घर पर हरी सब्जियां नहीं होती हैं या कभी कुछ ग्रेवी वाला खाने का मन हो तो हम ये सब्जी बना सकते हैं और साथ ही यह बिना लहसुन और प्याज़ के बहुत ही टेस्टी बनती हैं।

व्हाइट मटर की सब्जी(white matar ki sabji ki recipe in Hindi)

#august #time
जब कभी ऐसा होता हैंकि घर पर हरी सब्जियां नहीं होती हैं या कभी कुछ ग्रेवी वाला खाने का मन हो तो हम ये सब्जी बना सकते हैं और साथ ही यह बिना लहसुन और प्याज़ के बहुत ही टेस्टी बनती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनिट
2 व्यक्ति
  1. 1 कपमटर गरम पानी में भीगे हुए 2-3 घंटे
  2. 2टमाटर किसे हुए
  3. 2हरीमिर्च कटी हुई
  4. 2 छोटी चम्मचतेल
  5. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचलालमिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचछोले पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  13. 2 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

50 मिनिट
  1. 1

    सफेद मटर को गरम पानी में 4-5 घंटे भिगों कर रखे।

  2. 2

    टमाटर और हरीमिर्च को बारीक काट लें और मटर को 1 छोटी चम्मच तेल डालकर उबाले। कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें जीरा और हींग डाले फिर टमाटर और हरीमिर्च डालकर भुने।

  3. 3

    फिर सभी पिसे मसाले डालकर मिलाये और फिर उबले हुए मटर डाले और मिक्स करें।

  4. 4

    जरूरत के हिसाब से पानी डालें।हरी धनिया पत्ती से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes