दाल पतौनी (dal patoni recipe in Hindi)

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida

#auguststar#naya#post2
ये स्नेक बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही हैल्थी है।

दाल पतौनी (dal patoni recipe in Hindi)

#auguststar#naya#post2
ये स्नेक बनाने में बहुत ही आसान और खाने में बहुत ही हैल्थी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1मध्यम कटोरी चने की दाल
  2. 1/4 कटोरीतुअर दाल
  3. 1बारीक कटा प्याज़
  4. 2बारीक कटे हरी मिर्च
  5. 1/4 टेबल स्पूनअदरक का पेस्ट
  6. 1/2 टेबल स्पूनचिली फ्लेक्स
  7. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 छोटी चम्मचभुंजा हुआ जीरा
  9. 1 टेबल स्पूनतेल
  10. स्वादानुसारनमक
  11. फ्राई करने के लिए
  12. 1 बड़ा चम्मचतेल
  13. 1बारीक कटा प्याज़
  14. 1बारीक कटा हरी मिर्च
  15. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. आवश्याक्तानुसारधनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    4 घंटे के लिए चने और तुअर की दाल को भिगो दें।

  2. 2

    फिर दाल को बारीक पीस ले उसमे बारीक कटी हुई प्याज़ हरी मिर्च धनिया और सारे मासले डाल के अच्छे से मिक्स कर ले।

  3. 3

    एक कॉटन के कपड़े में सारा बैटर डाल के अच्छे से बांध ले और किसी भी बर्तन में पानी डाल के उसमे 1 चम्मच तेल डाल के अच्छा उबले आने पर बंधे हुए कपड़े को डाल दें।

  4. 4

    और 35 मिनट तक ढक के पकने दे, धीमी आंच पे। फिर ठंडा होने पर काट ले।

  5. 5

    फिर कढाई में तेल गरम करके जीरा राई डाल दे और तड़कने पर बारीक कटा लहसुन प्याज़ और हरी मिर्च डाल दें और थोड़ा लाल होने पर सारे मसाले डाल दें 2 मिनट मसाले भूँजने के बाद कटे हुए सारे पीस डाल दें।

  6. 6

    और 5 से 10 मिनट अच्छे से भूंज लें और धनिया डाल दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes