दाल-बाटी, लहसुन की चटनी और चूरमा लड्डू

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#ebook2020
#state1
rajasthan
दालबाटी चूरमा राजस्थान का पारम्परिक व्यंजन है जो की पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसे राजस्थान के घर- घर में बनाया जाता है।

दाल-बाटी, लहसुन की चटनी और चूरमा लड्डू

#ebook2020
#state1
rajasthan
दालबाटी चूरमा राजस्थान का पारम्परिक व्यंजन है जो की पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसे राजस्थान के घर- घर में बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
2 सर्विंग
  1. दाल के लिए
  2. 1/2 कटोरीतुअर दाल
  3. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2टमाटर
  6. 1प्याज़
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मच जीरा
  9. 1 1 छोटी चम्मचराइ
  10. 1 1 छोटी चम्मचलालमिर्च पाउडर
  11. 1/2 1 छोटी चम्मचहींग
  12. 1 बड़ा चम्मच तेल
  13. 1 1/2 ग्लासपानी
  14. बाटी के लिए
  15. 2 कटोरीगेहूँ का आटा मोटा पिसा हुआ
  16. 2 चम्मचदेसी घी
  17. 1 छोटा चम्मचनमक
  18. 1/2 चम्मचसौंफ
  19. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  20. 1/2 छोटा चम्मचमीठा सोडा
  21. आवश्यकतानुसार पानी
  22. चूरमा लड्डू के लिए
  23. 2बाटी
  24. 2 चम्मच देसी घी
  25. 4 चम्मचशक्कर का बूरा या पीसी हुई शक्कर
  26. कुछकटी हुए मेवे
  27. 1/2छोटी चम्मचइलाइची पाउडर
  28. लहसुन की चटनी
  29. 6-7लहसुन की कलियाँ
  30. 1टमाटर
  31. 4-5साबुत लालमिर्च
  32. स्वादानुसारनमक
  33. चुटकी भर हींग
  34. 2 चम्मचपानी
  35. 2 चम्मच तेल
  36. 1 चम्मचराइ

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कूकर में दाल, पानी, हल्दी और नमक डालकर 4 सिटी आने तक पका ले। अब टमाटर की पूरी बना ले और प्याज़, हरी मिर्च को भी दरदरा पीस ले। अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरा, राइ, हींग डालकर भून ले फिर पिसा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च डाले और टमाटर की पूरी डालकर भून ले,अब इसमें दाल डालकर 5 मिनट पकने दें। फिर गैस बंद कर दें और हरा धनिया डालकर मिला दें।

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में बाटी के लिए दी गई सभी सामग्री को डाले (पानी छोड़ कर)और हाथों से अच्छे से मिला ले। फिर पानी डालकर मुलायम आटा गूँथ ले और ढक के 15 मिनट रख दें। 15 मिनट के बाद आटे से गोलाकार बाटी बनाकर बेकिंग ट्रे पर रख ले।

  3. 3

    अब माइक्रोवेव को 5 मिनट प्री-हीट कर ले फिर इसमें बेकिंग ट्रे रखकर और कन्वेक्शन मोड पर 180°पर 25 मिनट के लिए बेक कर ले। फिर 5 मिनट के लिए ग्रिल करले। अब बाटी को बड़े बर्तन में निकाल कर ऊपर से घी डाले ताकि बाटी में अच्छे से घी भर जाए।

  4. 4

    चूरमा लड्डू बनाने के लिए दो बाटी को फोड़ कर मिक्सी में पीस ले फिर उसमें शक्कर का बूरा, इलाइची पाउडर, मेवे, घी डालकर मिला ले और लड्डू बना ले।

  5. 5

    लहसुन की चटनी के लिए मिक्सी जार में लहसुन, टमाटर, साबुत लालमिर्च और नमक और पानी डालकर पीस लेंगे फिर एक पैन में तेल गरम करेंगे और उसमें राइ डालकर भून लेंगे फिर लहसुन का पेस्ट और हींग डालकर हल्का भूनते हुए 5 मिनट धीमी आँच पर पका लेंगे।... अब दाल-बाटी, चूरमा लड्डू और लहसुन की चटनी, सलाद को एकसाथ थाली में सजाकर परोसेंगे और साथ में घी भी रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes